Web Hosting ke Prakar aur Labh kya hai?

वेब होस्टिंग के प्रकार (web hosting)

1. शेयर्ड होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग में होस्टिंग कम्पनी ही फिजिकल सर्वर पर हजारों वेबसाइट्स रख देती है। प्रत्येक कस्टमर के पास फिजिकल वेब स्पेस तथा बैडविय लिमिट का एक सेट होता है। चूंकि सभी वेबसाइट्स समान फिजिकल मेमोरी, सर्वर तथा अपाचे सर्वत्र शेयर करती है, हाई ट्रैफिक लोड को एक्सपीरियंस करने वाले सर्वर पर एक वेबसाइट सर्वर पर सभी वेबसाइट्स की परफॉर्मेन्स को प्रभावित करेगी।

2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) इसे वर्चुअल डेडिकेटेड सर्वर के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसा सर्वर है, जिसे जिसका छोटे सर्वर्स में प्रदर्शित किया जाता है। इसे अपने स्वयं के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इन्स्टॉल किया जाता है। शेयर्ड होस्टिंग के विपरीत, VPS मेमोरी या प्रोसेसर वईस शेयर नहीं करता है, बल्कि यह निश्चित मात्रा में मेमोरी तथा CPU का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि एक ही ड्राइव पर VPS पार्टिशन पर कोई समस्या अन्य VPN कस्टमर्स को प्रभावित नहीं करेगी।

3. डेडिकेटेड सर्वर इस तरह की होस्टिंग में केवल एक कस्टमर के लिये डेडिकेटेड सर्वर का सेट अप किया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर उन बिजनेसेस द्वारा किया जाता है, जिन्हें डेडिकेटेड सर्वर द्वारा प्रदान किया जाने वाला पॉवर कंट्रोल तथा सिक्योरिटी की आवश्यकता होती है।

4. रिसेलर होस्टिंग रिसेलर एक मिडिल मेन के रूप में कार्य करता है और किसी अन्य सर्वर के लिए होस्टिंग स्पेस को बेचना है।

5. ग्रिड होस्टिंग किसी एक सर्वर का उपयोग करने के बजाए ग्रिड होस्टिंग बड़ी संख्या में सर्वर्स पर रिसोर्सेस स्प्रैड करती है। यह स्टेबल तथा फ्लेक्सिबल है। सिस्टम को क्रैश बिना सर्वर को ग्रिड से जोड़ा या दूर किया जा सकता है।

वेब होस्टिंग के लाभ होस्टिंग प्रोवाइडर

1. ईमेल अकाउंट्स- होस्टिंग प्रोवाइडर आपको ई-मेल अकाउंन्ड फीचर्स प्रदान करता है, जो आपको डोमेन ईमेल अकाउंट्स बनाने की अनुमति प्रदान करता है, उदाहरण के लिए, yourname@yourwebsite.com

2. FTP एक्सेस- यह आपको अपने लोकल कम्प्यूटर से अपने वेब सर्वर पर काल्स को अपलोड करने की अनुमति प्रदान करता है। एक वेबसाइट में, जो HTML फाइल्स का उपयोग करके बनाई गई है, वेबसाइट ऑनर आपके कम्प्यूटर से वेब सर्वर पर FTP के माध्यम से फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं, जो आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट के माध्यम से एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है।

3. वर्डप्रेस सपोर्ट वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिये एक ऑनलाइन टूल है। या इन्टरनेट पर 25% से अधिक वेबसाइट को हैंडल करता है। होस्टिंग प्रोवाइडर आपको इन्फॉर्म करेगा कि होस्टिंग खरीदने से पहले उनके प्लान्ट्स वर्डप्रेस के अनुकूल है या नहीं। यद्यपि वर्डप्रेस वेबसाइट की होस्टिंग रिक्वायरमेन्ट्स के लिये PHP वर्शन 7 या अधिक; MySQL वर्णन 5.6 या अधिक सम्मिलित करता है।