Category: Internet

  • Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    क्या आप इंटरनेट पर यह खोज रहे हैं कि आपके Jio Phone में क्या आप Android की Applications को इस्तेमाल कर पाएंगे? तो आप बहुत ही अच्छी जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज हम आज इस प्रश्न का उत्तर देंगे कि एंड्राइड की एप्लीकेशन यूज करने लायक है Jio Phone कि नहीं.

    Android on JIO Phone

    आजकल सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल फोन का ही चलन है और हर कोई एंड्राइड मोबाइल फोन को यूज करना चाहता है उसका एक मुख्य कारण यह है, कि इस मोबाइल फोन में जो कि एंड्राइड मोबाइल फोन होते हैं उनमें एंड्राइड एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी अच्छी आती है लेकिन कुछ लोगों के पास जिओ मोबाइल फोन होता है और वह चाहते हैं कि एंड्राइड एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना जियो फोन के ऊपर.

    What is Android

    तो मित्रों Android मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कि Linux Kernel पर बेस्ड है इसको इस ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा Modified किया गया है और यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कभी भी अपने कंप्यूटर पर कर सकता है इस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को 2008 में रिलीज किया गया था. Google द्वारा इसे डिवेलप किया गया है, और इसकी जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है वह Java, C++, XML जैसी लैंग्वेज इस हैं.

    आज के युग में एंड्रॉयड के बारे में कौन नहीं जानता है जब कभी भी कोई व्यक्ति फोन खरीदने जाता है, तो सबसे पहले दुकान पर एंड्रॉयड फोन ही मांगता है भले ही उसे एंड्राइड के बारे में पता हो या नहीं.

    Kya Jio Phone me Android apps use kar sakte he?

    बिल्कुल भी नहीं,

    अब सबसे बड़ा सवाल हमारे सामने यह आता है कि क्या हम एंड्राइड एप्लीकेशन Jio Phone पर यूज कर पाएंगे या नहीं, तो मित्रों हम आपको साधारण भाषा में समझा देते हैं कि इस टाइप की किसी भी एप्लीकेशन को आप जियो फोन पर यूज नहीं कर सकते हैं उसका एक बहुत बड़ा कारण है.

    Jio Phone Android

    एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक बिल्कुल अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है और जो जियो के फोन में आता है वह एक बिल्कुल ही अलग ऑपरेटिंग सिस्टम है आप एक ऑपरेटिंग सिस्टम की एप्लीकेशन किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर कभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. और यही कारण है कि आप किसी भी प्रकार के एंड्रॉयड एप्लिकेशन को आपके जिओ मोबाइल फोन पर कभी भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

    Also Read: Kya Kinemaster Jio Phone me work Karta he?

    साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि आजकल जो एंड्राइड फोन की एप्लीकेशन को डिवेलप किया जाता है वह काफी ज्यादा पावरफुल एप्लीकेशन होती है जिन एप्लीकेशंस को यूज करने के लिए आपका मोबाइल फोन थोड़ा Updated जनरेशन का होना जरूरी है.

    लेकिन यहां पर जो जियो फोन है वह बहुत ही Low Specs के कारण बड़ी-बड़ी एंड्राइड एप्लीकेशन को यह हैंडल नहीं कर सकता.

    Jio Phone Specifications

    rice In India₹ 1,500
    PerformanceSpreadtrum SC9820A
    Storage4 GB
    Camera2 MP
    Battery2000 mAh
    Display2.4″ (6.1 cm)
    Ram512 MB
    Launch Date In IndiaOctober 1, 2017 (Official)
    Front Camera0.3 MP
    Battery2000 mAh
    ProcessorSpreadtrum SC9820A
    Display2.4 inches
    Ram512 MB
    Rear Camera2 MP
    ChipsetSpreadtrum SC9820A
    GraphicsMali-400
    ProcessorDual core, 1 GHz, Cortex A7
    Ram512 MB

    Also Read: Jio Phone se computer par YouTube kaise chalaye

    हम आप सभी मित्रों से ही आशा करते हैं कि आपको हमारे हैं आर्टिकल पसंद आया होगा और जानकारी मिली होगी एंड्रॉयड और जियो फोन के बारे में अगर आपको लगता है कि हम से किसी प्रकार की कोई इंफॉर्मेशन छूट गई है तो कृपया कर हमें उसकी जानकारी कमेंट के जरिए दें.

  • HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    HotStar Ki Puri Jankari Hindi me

    क्या आप जानकारी खोज रहे हैं HotStar के बारे में क्या है?, किस टाइप की मीडिया सर्विस है और यह किस प्रकार काम करती है तो बनी रही है हमारे इस आर्टिकल के साथ हम आपको इसके बारे में बेहतरीन जानकारी देंगे.

    जैसे कि आप जानते हैं कि HotStar एक ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग Service है जहां पर आप बहुत अच्छी Movies, TV Shows, Web Series देख सकते हो अपने कंप्यूटर और लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर जिसके लिए आपको कुछ निर्धारित राशि भुगतान करना होता है.

    HotStar Kya he?

    यह एक प्रकार की ऑनलाइन मीडिया कंपनी है, जो कि आपको मूवीस, टीवी शोज और वेब सीरीज स्ट्रीम करती है इंटरनेट के ऊपर जहां पर आप किसी भी डिवाइस में इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हो साथी साथ उनकी वेबसाइट पर भी आप मूवीस और TV Shows को देख सकते हो बहुत आसानी के साथ.

    HotStar एक इंडियन कंपनी है जो कि मुंबई इंडिया में स्थित है, इस कंपनी का निर्माण फरवरी 2015 में हुआ था जिसे नई एंटरटेनमेंट की दुनिया भी कहा जाता है.

    अगर आप हॉटस्टार देखना पसंद करते हैं, तो यहां पर आपको, यह कंपनी बहुत सारी Language प्रोवाइड करती है यहां पर आपको लगभग सभी प्रकार की इंडियन लैंग्वेज देखने को मिल जाएंगी जैसे की हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और भी बहुत सारी.

    कुछ समय पूर्व हॉटस्टार ने Disney+ के साथ पार्टनरशिप की है जिसके द्वारा आप को सभी Disney+ के मूवीस और Shows हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएंगे अगर आप Disney+ के शौकीन है आपको देखना पसंद है तो आपको यह चीज भी एक ही प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है.

    हॉटस्टार में आप तरह-तरह की मूवीस और टीवी शोज देख सकते हो जैसे कि कार्टून के कंटेंट, बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवीस, साउथ इंडियन मूवी, जो मूवी आपको पसंद है वह मूवी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ जो न्यू रिलीज मूवी होती है वह भी हॉटस्टार अपने सर्वर पर बहुत ही जल्दी अपलोड कर देता है जिसके माध्यम से आपको Cinema से निकली हुई मूवी भी आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी.


    HotStar Plans kya he?

    हॉटस्टार आपको तरह-तरह के Plans प्रोवाइड करता है, जिसमें आपको सालाना प्लेन मिलता है मासिक प्लेन मिलता है जो कोई भी प्लान आपको पसंद आता है आप उसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.

    आप नीचे दी हुई इमेज में देख पाएंगे कि इसके प्लान की प्राइस क्या है, और अपने लिए भी एक Subscription Plan Select कर पाएंगे.

    कभी-कभी HotStar कंपनी के प्लान में उतार-चढ़ाव आता रहता है कभी महंगे होते हैं तो कभी सस्ते.

    आपने जरूर कभी ना कभी Netflix, Hulu और Amazon Prime Videos के बारे में सुना होगा या देखा होगा या फिर आपने कहीं इस सर्विस की एडवर्टाइजमेंट देखे होगी बिल्कुल उसी तरह यह भी एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जहां 350 मिलियन से भी ज्यादा इसके यूजर हैं.


    हम आशा करते हैं मित्रों की आपको हॉटस्टार की पूरी जानकारी पसंद आई होगी और यह हमारा आर्टिकल हेल्पफुल रहा होगा अगर हमसे किसी प्रकार की इंफॉर्मेशन पूरी आती है तो कृपया कर उसकी जानकारी देने का कष्ट करें.

  • Kya Paytm International Payment Support karta he?

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    अगर आप PayTm का इस्तेमाल करते हैं एक जगह से दूसरी जगह अपने Rupees को ट्रांसफर करने के लिए तो कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पेटीएम विदेश में Money पहुंचा सकता है कि नहीं तो मित्र बने रहिए हमारे Article के साथ और हम आपसे जानकारी साझा करेंगे.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    जैसे कि आप जानते हैं कि पेटीएम बहुत ही अच्छी एक सर्विस है, जिसके माध्यम से आप एक स्थान से दूसरे स्थान बड़े आसानी के साथ पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं यह पूरा डिजिटल ही काम होता है इसमें एक दूसरे से लेनदेन नहीं किया जाता है हाथों द्वारा इसका प्रयोग आप एक फोन से दूसरे फोन में कर सकते हो.

    What is Paytm?

    PayTm एक इंडियन Ecommerce वेबसाइट है, जोकि Vijay Shekhar Sharma द्वारा स्थापित की गई है साथी साथ इसकी स्थापना 2010 में अगस्त के महीने में हुई थी और इसका जो हेडक्वार्टर है वह नोएडा में स्थित है और यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    पेटीएम के माध्यम से आपको बहुत ही ज्यादा लाभदायक सुविधाएं मिलती है जैसे कि आप एक स्थान से दूसरे स्थान किसी भी समय पैसा भेज सकते हो साथी साथ Train टिकट, Flight टिकट, Cab टिकट और Bus टिकट को बुक कर पाएंगे यहां तक कि अगर आप किसी Movie की टिकट बुक करना चाहते हैं तो वह ऑप्शन PayTm में अवेलेबल है और आपको कोई प्रॉब्लम नहीं जाएगी क्योंकि आप इसमें अपना मोबाइल का रिचार्ज भी कर पाएंगे.

    पेटीएम के साथ एक कदम डिजिटल इंडिया की ओर

    जैसे कि आप जानते हैं कि आजकल हमारे देश में बहुत ही ज्यादा डिजिटल इंडिया को प्रमोट किया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए पेटीएम को भी डिजाइन किया गया है साथ ही साथ इसमें आपको सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाजनक वस्तु वहां मौजूद मिलती हैं जिनका उपयोग कर आप भी डिजिटल बन सकते हैं.

    इसका उपयोग करना अत्यंत ही सरल है अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम की ऑफिशियल साइट को Visit कर सकते हैं.

    Kya Paytm International Payment Support karta he?

    It’s not possible

    अब सवाल यह आता है क्योंकि यह एक इंडियन एप्लीकेशन है तो क्या यह इंटरनेशनल पेमेंट को सपोर्ट करती है तो मित्रों हम आपको बतला दे कि यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल पेमेंट का आवागमन बिल्कुल भी नहीं करती है.

    यहां पर आपको Google Pay, Phone Pay, BHIM UPI, इन सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन में आपको इंटरनेशनल पेमेंट का ऑप्शन बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह एप्लीकेशन का इंटरनेशनल विदेश से कोई लेना देना नहीं होता.

    अगर आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं विदेश में किसी व्यक्ति को पैसा पहुंचाना चाहते हैं या फिर किसी सर्विस को खरीदना चाहते तो आपको उसके लिए PayPal जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा.


    हम आपसे आशा करते हैं कि आपको PayTm International Payment के बारे में जानकारी मिली होगी और आप इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं अपने डिजिटल लाइफ को और आगे ले जाने के लिए अगर हमसे Article में कोई त्रुटि हो तो कृपया कर उसकी सूचना हमें कमेंट के जरिए दें.

  • Kya Netflix Paytm Payment support Karta he?

    Kya Netflix Paytm Payment support Karta he?

    क्या आप भी Netflix का शौकीन रखते ? आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं है और जानकारी पाना चाहते हैं कि Paytm से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है, कि नहीं तो आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर देंगे, पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल को.

    Netflix Paytm Payment support

    जैसे कि आप जानते हैं कि Netflix एक ऑनलाइन Movies एंड TV Shows स्ट्रीमिंग सर्विस है जोकि दिन-ब-दिन बहुत ही ज्यादा प्रचलित होते जा रहे हैं, यह कुछ साल पहले ही हमारे हिंदुस्तान में लांच की गई थी जब से ही यह बहुत ही पॉपुलर है.

    What is Netflix?

    Netflix एक अमेरिकन Company है, जो कि आपको लेटेस्ट मूवीस और टीवी शोस ऑनलाइन प्रोवाइड कराती है इसके जरिए आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर मजेदार मूवीस और अमेजिंग वेब सीरीज को देख सकते हो चंद रुपयों में.

    अगर आप नेटफ्लिक्स का शौकीन रखते हो तो जरूर आपने इंडिया में इसकी एक वेब सीरीज का नाम सुना होगा जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जिसका नाम है sacred games, ऐसा कहा जाता है कि नेटफ्लिक्स को अधिक से अधिक ग्रोथ दिलवाने में इस वेब सीरीज का हाथ है.

    Kya Netflix Paytm Payment support karta he?

    Not supportable

    Netflix Paytm Payment support

    यह शायद आपके लिए बहुत बुरी बात हो सकती है कि नेटफ्लिक्स पेटीएम जैसी पेमेंट को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करता है साथ ही साथ आप इसे Phone Pay पर Bhim UPI या फिर Google Pay जैसे अकाउंट से भी आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीद सकते हैं.

    Only Payments

    • Credit or Debit card.
    • PayPal.
    • Gift Code

    नेटफ्लिक्स केवल इंटरनेशनल डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ही सपोर्ट करता है, जैसे कि आप जानते हैं कि यह एक अमेरिकन कंपनी है और यह होने के कारण यह इंडियन पेमेंट मेथड बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता है.

    अगर आप चाहते हैं कि नेटफ्लिक्स का किसी भी सब्सक्रिप्शन को खरीदना तो आपको उसके लिए Paypal अकाउंट का प्रयोग करना होगा या फिर आप Visa कार्ड, मास्टर कार्ड या फिर किसी भी अमेरिकन बैंक कार्ड यूज कर सकते हो.

    Netflix Payment Solution

    अगर आप चाहते हो नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन को खरीदना और आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं है तो यहां पर आप एक PayPal का अकाउंट बनाकर इसकी पेमेंट कर सकते हो, यह बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है आपके लिए पेपल अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और आपका अकाउंट जारी हो जाता है.

    अधिक जानकारी के लिए आप PayPal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

    हम आशा करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और Netflix Paytm Payment के बारे में कुछ नॉलेज मिला होगा हमारी वेबसाइट पर और भी ऐसे आर्टिकल है आप उनका भी चयन कर सकते हैं.

  • E-mail भेजने तथा प्राप्त करने की विधि?

    E-mail भेजने तथा प्राप्त करने की विधि?

    अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं अपने कंप्यूटर तथा लैपटॉप पर तो आपको E-Mail के बारे में जानकारी होना बहुत अति आवश्यक है, क्योंकि आज के युग में ज्यादा से ज्यादा कार्य ईमेल के जरिए ही किया जाता है.

    ई-मेल की अवधारणा (Concept of E-mail) : E-mail एक ऐसा system हाता है, जिसमें एक computer प्रयोगकर्ता किसी अन्य computer प्रयोगकतो का सदश एव सूचनाआ का आदान-प्रदान कर सकता है। इन सचनाओं के लिये कम्यूनिकेशन नेटवर्क का प्रयोग होता है.

    ई-मेल का यूज करने के लिये विभिन्न सॉफ्टवेयर प्रयोग में लाये जाते हैं। ई-मेल करने कालय यह आवश्यक नहीं कि भेजने वाले व प्राप्त करने वाले के पास समान कम्प्यूटर हा यदि हम किसी ऑफिस में काम कर रहे हैं व ऑफिस के अन्य व्यक्ति को E-mail के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं तो हमारे ऑफिस नेटवर्क में इंटरनेट के लिए एक गेटवे (Gateway) होता है जो हमारे संदेश को इंटरनेट के माध्यम से भेजता है।

    ई-मेल के साथ कार्य करना (Working with E-mail)-ई-मेल पर कार्य करने में निम्नलिखित गतिविधियाँ शामिल हैं.

    (1) ई-मेल प्रोग्राम प्रारम्भ करना

    (2) ई-मेल संदेश लिखना

    (3) ई-मेल संदेश मिटाना

    (4) ई-मेल संदेश पढ़ना

    (5) ई-मेल का उत्तर देना

    (6) ई-मेल प्रोग्राम से बाहर आना

    E-mail प्रोग्राम प्रारम्भ करना (Starting the main program)- ई-मेल प्रोग्राम को प्रारम्भ करने के लिये आपके कम्प्यूटर पर ब्राउजर जैसे- इंटरनेट एक्सप्लोरर या नेटस्केप होना चाहिए तथा आपको इंटरनेट से जुड़े होना चाहिए।

    ई-मेल को प्रारम्भ करने के लिये निम्न पदों का अनुसरण करें.

    • इंटरनेट एक्सप्लोरर के Icon को Desktop पर click करें या फिर Start → Program → Intemet Explorer का चयन करें.
    • उस साइट का एड्रेस या U.R.L. एड्रेस बॉक्स में टाइप करें जिसमें आपका ई-मेल Account है। उदा. के लिए आपका ई-मेल आई.डी.
    • Exe. : prssionofmansoor@yahoo.com है तो यू.आर.एल. box में http://www.yahoo.com टाइप करें ऐसा करने पर चित्र की भांति उस साइट का होम पेज खुलेगा।
    • Mail Icon को homepage से click करें।
    • अब yahoo.ID text box में अपना मेल ID टाइप करें तथा पासवर्ड बॉक्स में सही-सही password टाइप करें।
    • Sign in पर click करें या Enter key दबायें।

    मेल को पढ़ना (Reading the mail)-

    जब कोई user E-mail program खोलता है तब वह सबसे पहले आये हुए मेल (message) को मेल बॉक्स में देखता है। सामान्यतः ईमेल जो नये होते हैं एक प्रकार का सूचक चिन्ह रखते हैं। जैसे विषय का हाइलाइट रहना नो संदेश के बगल में Bullet या check का निशान होना ऐसा इसलिये होता है कि आप कहीं नये आये हुए मेल को छोड़ न पायें.

    मेल को पढ़ने के लिए सामान्य प्रक्रिया निम्न है

    • Check mail को click करें या Inbox को click करें।
    • फिर उस mail को खोलने के लिए उसके विषय जो हायपरलिंक होता है, को click करें जब आप मेल के विषय को click करते हैं तब आपका संदेश (messagel खुलता है।
    • Standard toolbar back बटन को mail box में जाने के लिए click करें दसरे mail को पढ़ने के लिए next या previous बटन आवश्यकतानुसार click कर सकते हैं।

    मेल बनाना तथा भेजना (Composing and sending a mail)-

    मेल कम्पोज तथा मेल पढ़ना भी दूसरी प्रक्रिया की तरह ठीक आसान है।

    इस कार्य के लिए निम्नलिखित पदों को करें.

    • Compose को mail box page से click करें ऐसा करने पर चित्र की भाँति compose box खुलेगा.
    • To text में box में मुख्य प्राप्तकर्ता का E-mail ID टाइप करें.
    • दूसरे प्राप्तकर्ता का आई.डी टाइप करने के लिए CC तथा BCC text box में संबंधित E-mail ID टाइप करें.
    • Subject text box में अपना संदेश टाइप करें.
    • अपनी व्यक्तिगत सूचना को मेल में जोड़ने के लिए प्रयोग my signature के check box का चुनाव करें.
    • Send पर click करें.

    फाइलों को संलग्न करना (Attaching files)-

    File को संलग्न (Attach) करने की सुविधा ई-मेल का बढ़िया फीचर है, जिसकी मदद से आप ई-मेल के साथ अतिरिक्त सूचना को एक फाइल के साथ store कर भेज सकते हैं.

    File को Attach करने के लिये निम्न पदों का अनुसरण करें-

    • Compose box में Attach files को click करें। ऐसा करने पर Attach file – डायलॉग बॉक्स चित्र की भाँति खुलेगा।
    • अपने कम्प्यूटर पर file को लोकेट करने के लिए Browse पर click करें।
    • फिर Attach files पर click करें।

    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने “Email Kya he or Kaise Send Kiya jata he” के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.

  • E-mail Ethics in Hindi ई-मेल इथिक्स का तात्पर्य क्या है

    E-mail Ethics in Hindi ई-मेल इथिक्स का तात्पर्य क्या है

    आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं ईमेल इथिक्स के बारे में किया, किस प्रकार कार्य करता है और यह क्या है साथ ही साथ हम आपको कुछ कॉमन वर्ड के मतलब की बताएंगे.

    ई-मेल इथिक्स का तात्पर्य क्या है E-mail Ethics

    E-mail Ethics पत्र लिखना एक कला होती है जो केवल संदेश का संचार ही नहीं करती वरन पत्र प्रेषित करने वाले व्यक्ति के मूड तथा संवेदनाओं को भी संचारित करती है। जब हम किसी को कोई व्यक्तिगत या व्यावसायिक पत्र लिखते हैं तो हम कुछ अलिखित नियमों का अनुपालन करते हैं.

    पत्र लिखने के यही अलिखित नियम इथिक्स या आचार नीति कहलाते हैं। चूँकि ई-मेल भी पत्रों के समकक्ष होते हैं। अतः पत्र लेखन के अलिखित नियम ई-मेल लेखन में भी लाग होते हैं। इण्टरनेट पर इथिक्स को नेटीक्यूटी कहा जाता है। जब हम इण्टरनेट पर किसी परिचित या अपरिचित व्यक्ति से परस्पर संदेशों का आदान-प्रदान कर रहे होते हैं तो हमें कुछ आवश्यक नियमों या नेटीक्यूटियो का अनुपालन करना आवश्यक होता है.

    इस सन्दर्भ में कुछ महत्वपूर्ण नेटीक्यूटियाँ निम्नलिखित है

    • हमें मेल लिखते समय शान्त तथा प्रसन्नचित रहना चाहिये.
    •  Subject फील्ड को खाली नहीं छोडना चाहिये। इस फील्ड को खाली छोड़ने से यह प्रतीत होता है कि हमें महत्वपूर्ण बात नहीं कहनी. 
    • कोई ऑफिशियल मेल या किसी बड़े व्यक्ति को मेल भेजें तो एक्रोनिम्स का प्रयाग नहीं करना चाहिये.
    • अधिक बड़े या बोल्ड अक्षरों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। बोल्ड अक्षर किता विशिष्ट शब्द या कथन के लिये प्रयुक्त होते हैं.
    • आवश्यक मेल ही भेजना चाहिये न कि अनावश्यक रूप से किसी का परशाना उत्पन्न करने के लिये मेल करना.
    • अंक (व्यर्थ) मेल नहीं भेजने चाहिये.
    • ई-मेल संदेश स्पष्ट तथा संक्षिप्त होने चाहिये, न कि लम्बे, टूटे तथा उबाऊ.
    • ई-मेल में कछ बिन्दुओं पर विवरण प्रस्तुत करने के लिये, यह विवरण हमशा छोटे-छोटे टुकड़ों में नम्बर डालकर देने चाहिये.
    • Message के ड्राफ्ट को चैक अवश्य करना चाहिये। मेल भेजने से पहले स्पेलिंग की गलतियों के चैक के लिये स्पेल चैकर का उपयोग कर लेना चाहिये.
    • मेल send करने से पूर्व उसे एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिये.
    •  प्राप्त ई-मेलों को सतत रूप से देखते रहना चाहिये। भेजे गये ई-मेल की प्राप्ति का प्रमाण या उत्तर चाहने पर उसे शीघ्र ही भेजना चाहिये.

    Common E-mail Abbreviations or Acronyms Acronym

    AcronymTranslation
    BFNBye for now
    BTWBye the way
    FYIFor your information
    HTHHope this help
    IJWTKI just want to know
    IJWTSI just want to stay
    IMOIn my opinion
    IMHOIn my humble opinion
    LOLLaughing out loud
    NOYBNone of your business
    OTLOut to lunch
    OTOHOn the other hand
    PMFJIPardon me for jumping in
    ROTFLRolling on the floor laughing
    TIAThanks in advance
    WOAWork of art
    WYSIWYGWhat you see is what you get

    Common E-Mail Emoticons (Smileys)

    EmoticonsEmoticonsTranslation
    🙂Happy
    🙁Sad
    😮Surprised
    :-@Screaming
    :-IIndifferent
    :-eDisappointed
    😀Laughing
    😉Wink

    कंप्यूटर के बारे में

  • What is URL in Hindi- Uniform Resource Locator

    What is URL in Hindi- Uniform Resource Locator

    अगर आप Internet का उपयोग करते हैं, तो कभी ना कभी आपने जरूर URL का इस्तेमाल किया होगा आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे URL के बारे में यह किस प्रकार कार्य करें करता है तथा URL क्या है?

    what is url

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, URL? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

    इंटरनेट के ऊपर अगर आप Website बनाना चाहते हैं तो आपको URL के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना किसी URL के किसी भी Website को एक्सेस करना लगभग मुश्किल हो जाता है.

    What is URL क्या है?

    URL (Uniform Resource Locator)- वर्ल्ड बाइड वेब से सवाध अन्य सर्वर पर फाइलों के स्थान को बताने के लिए यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (Unifom Resource Locator) का प्रयोग करते हैं। U.R.L. में एक्सेस किए जाने वाले संसाधन के प्रकार (जैसे- वेब , गोफर, ET.P.), सर्वर का पता (Address), तथा फाइल का स्थान (Location) होता है.

    इसका Syntax इस प्रकार है.

    • स्कीम : होस्ट डोमेन : पोर्ट]/पाथ/फाइल नेम
    • जहाँ स्कीम (Scheme) से तात्पर्य है
    • फाइल (file)- स्थानीय सिस्टम का फाइल
    • एफ.टी.पी. (FTP)-बेनाम FTP सर्वर का फाइल
    • एच.टी.टी.पी. (http)- बर्ल्ड बाइड वेब सर्वर का फाइल
    • गोफर (Gopher)- गोफर सर्वर का फाइल
    • बायस (WAIS)- वायस (WAIS) सर्वर का फाइल
    • न्यूज (News)- यूजनेट का एक न्यूजग्रुप
    • टेलनेट (Telnet)- टेलनेट सेवा के साथ संयोजन

    इसके द्वारा Port Number सामान्यतः समाप्त कर दिए जाते हैं।

    दूरस्थ लॉग इन क्या है? (Remote Login)-

    इंटरनेट रिमोट लॉग यह सेवा उपलब्ध कराता है, जो किसी user को दूरस्थ time-sharing कम्प्यूटर सिस्टम को इस प्रकार अभिनय करने में समर्थ बनाता है, जैसे प्रयोक्ता का की-बोर्ड (Key-Board) और मॉनीटर प्रत्यक्षतः दूरस्थ कम्प्यूटर से जुड़े हों। सेवा का उपयोग करने के लिए, एक User Local Computer पर एक application प्रोग्राम का आग्रह करता है।

    एक Remote computer का नाम निर्देशित करता है। स्थानीय एप्लीकेशन प्रोग्राम एक क्लाइन्ट बन जाता है जो इंटरनेट का प्रयोग दूरस्थ कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए होता है। एक बार connection स्थापित हो जाने पर Remote computer user के Display को takeover कर लेता है और इन Login तथा password देने का आग्रह करता है वैसे ही जैसे यह प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ने वाले टर्मिनल के साथ करता है.


    FAQ:-

    What is the full form of URL?

    URL का फुल full form यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) होता है.

    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं, कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is URL? के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.

  • What is the Domain Name? डोमेन नाम क्या है?

    What is the Domain Name? डोमेन नाम क्या है?

    Domain name : डॉमेन नाम एक ऐसा पता है जिसके जरिये Internet प्रयोक्ता आपको web पर देखेंगे, web प्रकाश का पहला चरण है.

    what is domain name in hindi

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, Domain Name? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

    आज के इस Article में आपको बहुत ही आसान भाषा में  Domain Name  के बारे में जानने को मिलेगा और कैसे काम करते हैं आपको सभी जानकारी आज पढ़ने को मिलेगी.

    अगर आप Website के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है कि Domain Name Kya he है, और यह कैसे काम करता है.

    What is a domain name?

    Domain Name की मदद से हम किसी भी वेबसाइट को Search कर सकते हैं Google पर या और किसी Search Engine पर यह भी एक प्रकार का IP Address होता है जो कि आसान भाषा में आप को दर्शाया जाता है, ताकि आपको किसी भी वेबसाइट का IP Address याद रखने की जरूरत ना पड़े बजाय उसके आपको एक आसान नाम दिया जाता है जिसे कहते हैं Domain Name.

    Domain name planning and registration डॉमेन का नाम निबंधित करवाते समय कुछ बातें आपको दिमाग में रखनी चाहिए। सबसे पहले जो चीज आपको करने की आवश्यकता होती है वह है प्रस्तावित साइट के लिये एक Domain नाम प्राप्त करना Domain name वह name है जिसे आप अपने साइट पर देना चाहते हैं। उदाहरण के लिये computer-hindi.com एक domain name है। एक domain name प्राप्त करने के लिए आपको एक register को एक वार्षिक शुल्क उस नाम का प्रयोग करने देने की अनुमति को पहले देना पड़ता है।

    एक नाम प्राप्त कर लेने से आपको website नहीं मिल पाता है। यह सिर्फ एक नाम है। यह ठीक वैसा है जैसे नकल से बचने के लिए किसी सरकारी संस्था के अधीन किसी व्यावसायिक नाम का निबंधन कराना।

    what is domain name

    एक डॉमेन नाम का चयन करना (Choosing a Domain Name)-

    इसे पूर्व की आप शीघ्रता बरतते हुए अपना डॉमेन नाम चुनें और website का नामकरण करें। आपको निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है

    आपका डॉमेन नाम ही आपके वेब साइट का नाम होना चाहिए (Your Domain Name should be your website name)-

    ऐसा Domain name जो आपके ब्रांड से मेल खाता है, बहुत महत्वपूर्ण है। वह नेम जिसका प्रयोग आप अपने उत्पाद के विज्ञापन में करते हैं। आप अपने डॉमेन के लिये भी चाहेंगे क्योंकि यही वह पहली चीज होगी जिसे लोग अपने Browser में डालकर देखेंगे। आपका डॉमेन नाम बहुत लम्बा नहीं होना चाहिए।

    आपका डॉमेन नाम बहुत लम्बा नहीं होना चाहिए (Your Domain name should not be too long)-

    Domain 67 अक्षर (character) तक किसी भी लम्बाई के हो सकते हैं। आपको एक अस्पष्ट और दुर्योध Domain नाम जैसे- nbo.com से ही संतोष कर लेने की आवश्यकता नहीं है। जबकि आप जो चाहते हैं, वह है। hamarabinaronine.com यद्यपि आप एक छोटा Domain name प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं। जो मुख्य बात यह सुनिश्चित करता है कि यह अक्षरों का एक सार्थक मेल या संयोजन है या नहीं।

    आपके डॉमेन नाम को hyphen मुक्त होना चाहिए (Your Domain name should be hyphen free)-

    Hyphemation युक्त Domain Name के कुछ-कुछ अपने फायदे हैं और नुकसान भी। यदि hyphen सहित है। तो search इंजन आपके keywords के बेहतर रूप से पहचान सकते हैं। नुकसान यह है कि नाम Type करते समय hyphen को भूल जाना अत्यन्त आम बात है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति मौखिक रूप आपके साइट को अपने किसी मित्र को recommend करता है तो आपके Domain name में hyphen होना गलती होने की संभावना बढ़ाता है।

    डॉमेन नाम में बहुवचन शब्द नहीं होना चाहिए (Your domain should not contain plural words)-

    Domain name का बहुवचन नाम (forex website.com) हमेशा ही नुकसान का कारण बनता है। चूँकि आग क्रम द्वारा नाम में ‘S’ Type की बात भूल जाने की संभावना बहुत रहती है। उदाहरण के लिये मान लीजिए कोई व्यक्ति website.com को log on करना चाहता है, किन्तु गलती से website.com log on कर देता है तो बहुत संभव है इससे cinenet नुकसान होने का खतरा रहेगा यदि दोनों ही डॉमेन के उत्पाद समान हों।


    Abbreviation (Extensions)(एक्सटेंशन)Full Form (पुरा नाम)
    comCommercial Internet Sites
    .netInternet Administrative Site
    .orgOrganization Site
    .eduEducation Sites
    .firmBusiness Site
    .govGovernment Site
    .intInternational Institutions
    .milMilitary Site
    .mobiMobile Phone Site
    .intInternational Organizations site
    .ioIndian Ocean (British Indian Ocean Territory)
    .milU.S. Military site
    .govGovernment site
    .storeA Retail Business site
    .webInternet site
    .inIndia
    .auAustralia
    .aeArab Emirates
    .saSaudi Arabia
    .usUnited States
    .ukUnited Kingdom
    .khCambodia
    .thThailand
    .cnChina
    .vnVietnam
    .jpJapan
    .sgSingapore
    .nzNew Zealand
    .myMalaysia

    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is a domain name? के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.

  • What is ISP यह कैसे काम करता है?

    What is ISP यह कैसे काम करता है?

    Internet Service Provider (ISP)- वह कंपनी जो Internet सुविधा प्रदान करती है। इंटरनेट सेवा प्रदाता (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) कहलाती है। किसी अन्य कम्पनी की तरह ही इंटरनेट सेवा प्रदाता अपनी सेवाओं के लिए प्रयोक्ता से पैसा लेती है। सामान्यतः यह शुल्क राशि इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा दो प्रकार से ली जाती है.

    what is isp

    अगर आप Internet के बारे में सीखना चाहते हो तो, आपको यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है जानना की Internet Service Provider (ISP) क्या है? और यह कैसे काम करता है.

    आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस Blog पर और आज हम सीखने वाले हैं, ISP? के बारे में जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप कंप्यूटर अथवा वेबसाइट सीखना चाहते हैं.

    What is ISP

    Internet Service Provider (ISP)- वह कंपनी जो Internet सुविधा प्रदान करती है। इंटरनेट सेवा प्रदाता (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) कहलाती है। किसी अन्य कम्पनी की तरह ही इंटरनेट सेवा प्रदाता अपनी सेवाओं के लिए प्रयोक्ता से पैसा लेती है। सामान्यतः यह शुल्क राशि इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा दो प्रकार से ली जाती है

    (i) इंटरनेट प्रयोग करने के लिये।

    (ii) इंटरनेट कनेक्शन देने के लिये।

    Internet पर किए जाने वाले कार्य के बदले प्रत्येक प्रयोक्ता अपने हिस्से का भुगतान करता है। नेटवर्क एक साथ संयोजित होते हैं तथा कैसे आपस में जोड़ें यह निर्णय करते हैं। विद्यालय या विश्वविद्यालय अथवा एक कम्पनी अपने संयोजन का भुगतान क्षेत्रीय नेटवर्क को करती है तथा वह क्षेत्रीय नेटवर्क इस एक्सेस के लिए राष्ट्रीय प्रदाता को भुगतान करता है।

    ISP के सभी ग्राहकों को Internet प्रयोग के बदले में शुल्क राशि का भुगतान करना ही होता है। अधिकतर मामलों में आई.एस.पी. ग्राहक पर एक निश्चित् मासिक शुल्क लगाती है। इसमें कस्टमर को समयावधि, संचार की दूरी तथा DATA Download या UPDATE की मात्रा के लिए स्वतंत्रता दी जाती है। प्रयोग शुल्क के बदले आई.एस.पी. ग्राहक के computer से गंतव्य स्थान तक अन्य स्थानों से ग्राहक के computer तक डाटा को ले जाने और लाने पर सहमत होता है।

    क्या आपको पता है: WWW क्या है?

    ISP एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान (organization) से एक व्यक्ति की तुलना में अधिक शल्क लेते हैं क्योंकि एक व्यक्तिगत प्रयोक्ता (user) इंटरनेट का प्रयोग कम्प्यूटर पर कभीकभी करता है जबकि व्यावसायिक Organization में Internet का प्रयोग कई लोग करते * वहाँ प्रतिदिन डाटा स्थानान्तरण की मात्रा अधिक होती है। इसके अलावा Internet का शुल्क इस बात पर भी निर्भर करता है कि उस ग्राहक के पास कौन-सा संयोजन है ?

    ऐसे ग्राहक जिनके पास बड़ी मात्रा में Data को स्थानान्तरित करने के योग्य संयोजन है, को कम क्षमता संयोजन वाले ग्राहकों की तुलना में अधिक शुल्क देना पड़ता हैं। अब तक अन्य प्रकार का गोजन शल्क की वैसे ग्राहकों के लिए निर्धारित होता है जिनके पास अनेक site तथा ISP के बीच अलग से एक समर्पित Dedicate संयोजन होता है, BSNL, VSNL, Reliance, Sify, Bharti भारत के कुछ इंटरनेट प्रोवाइडर के नाम है .


    कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल

    हम आशा करते हैं कि आपको यह Article पढ़ के मजा आया होगा, इस आर्टिकल में हमने What is ISP (Internet Service Provider)? (ISP क्या है) के बारे में आपको जानकारी दी है, अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी हमसे छूट गई हो तो कृपया कर उसे Comment में हमसे साझा करें.

    अगर आपको यह Article Helpful रखता है तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और घर के सदस्यों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं.

    आप हमारे Blog से Computer के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं एस Blog पर कंप्यूटर की सभी जानकारी के बारे में बताया जाता है वह भी बहुत आसान भाषा में धन्यवाद आपका इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.