Author: Ram

  • Dynamic Website kya hai?

    गतिक वेबसाइट (Dynamic Website)

    स्थैतिक या स्टैटिक के ठीक विपरीत, गतिक या डायनामिक का अर्थ सदा बदलने वाला और प्रगतिशील होता है।

    गतिक या डायनामिक वेबसाइट वह होता है जिसमें गतिक वेब पृष्ठ होते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब में सतत तरक्की के साथ, वेबसाइटें आगंतुकों को लुभाने के लिए नए-नए रूप अपना रही हैं।

    डायनामिक वेब पेज का अविर्भाव उन्हीं प्रगति का हिस्सा है। जब आप एक डायनामिक वेब पेज खोलते हैं, तो आप देखते हैं कि यह सदा बदलता रहता है और इसमें भिन्न प्रभाव या छाप निर्मित होते रहते हैं।

    जब आप अपने माउस को किसी विशेष इमेज तक ले जाते हैं तो यह किसी दूसरे इमेज में परिवर्तित हो जाता है। डायनामिक वेबपृष्ठों का विकास दो चरणों में होता है, क्लाइन्ट पक्ष और सर्वर पक्ष। क्लाइन्ट पक्ष का डायनामिक सामग्री (content) क्लाइन्ट के कम्प्यूटर पर उत्पन्न होता है।

    वेब सर्वर उस पृष्ठ को पुनः प्राप्त कर लेता है और वैसे ही भेज देता है, जिस स्थिति में यह है। तब वह ब्राउज़र पृष्ठ में अंकित कोड को प्रोसेस करता है जो सामान्यत: जावास्क्रिप्ट (JavaScript) में लिखा होता है, और पृष्ठ को प्रयोक्ता के समक्ष प्रदर्शित करता है। क्लाइण्ट की ओर के डायनामिक तथ्यों (content) को जावास्क्रिप्ट (JavaScript), डायनामिक हायपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा (Dynamic Hypertext Markup Language) और फ्लैश (Flash) जैसी भाषाओं का इस्तेमाल कर किया जाता है।

    सर्वर पक्ष का डायनामिक सामग्री थोड़ा और जटिल होता है। पहले ब्राउज़र सर्वर को एक एच. टी. टी. पी. आग्रह (HTTP request) भेजता है और सर्वर आग्रह किए गए स्क्रिप्ट या प्रोग्राम को पुन: प्राप्त (retrieve) कर लेता है।

    इसके बाद, सर्वर उस स्क्रिप्ट या प्रोग्राम को कार्यान्वित करता है जिसका परिणाम विशिष्टत: एक एच. टी. एम. एल. वेब पेज के रूप में सामने आता है। प्रोग्राम सामान्यतः क्वेरी स्ट्रिंग (query string) या मानक इनपुट (standard input) से इनपुट प्राप्त करता है, जिसे एक प्रस्तुत (submitted) वेब फॉर्म से लिया गया हो सकता है।

    आखिरकार सर्वर एच. टी. एम. एल. आउटपुट को क्लाइन्ट के ब्राउज़र पर भेजता है। पी. एच. पी. (PHP), पर्ल (Perl), ए. एस. पी. (ASP), ए. एस. पी. डॉट नेट (ASP.NET), सी. जी. आई. (CGI) जैसी भाषाओं का प्रयोग सर्वर पक्ष के डायनामिक कॉन्टेन्ट को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।

  • Static Website kya hai?

    स्थैतिक वेबसाइट (Static Website)

    स्थैतिक का अर्थ गतिहीन या न बदलने वाला है। वास्तव स्थैतिक वेबसाइट वह होता है जिसमें स्थैतिक वेब पृष्ठ होते हैं।

    स्थैतिक वेबपृष्ठ ऐसे वेबपृष्ठ या पेज होते हैं जो सारे दर्शकों को एक ही तथ्य दिखाते हैं, जिन्हें सामान्यतः हायपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा (HTML) में लिखा गया होता है।

    जब एक यूनिफॉर्म रिसार्स आइडेन्टिफायर (Uniform Resource Identifier) (URI) को एक स्टैटिक पेज का प्रतिनिधित्व करते हुए किसी वेब सर्वर द्वारा प्राप्त किया जाता है

    तो सर्वर उस का जवाब एच. टी. एम. एल. (या एक्स. एच. टी. एम. एल.) और संबंधित वेब तथ्य के साथ ही देता है, चाहे प्रयोक्ता की पहचान और पुनः प्राप्ति संदर्भ (retrieval context) कुछ भी हो।

  • Types of Websites

    वेबसाइट के प्रकार (Types of Websites)

    वस्तुतः वेबसाइटों का वर्गीकरण करना अत्यंत कठिन कार्य है। वेबसाइटों के विविध प्रकार हैं जिनके विभिन्न उद्देश्य तथा विभिन्न शीर्ष स्तरीय डोमेन (Top Level Domains) जैसे edu, com, org इत्यादि हैं।

    हालाँकि इस आधार पर कि वेबसाइट – प्रयोक्ताओं के प्रति किस तरह से प्रतिक्रिया दर्शाते हैं, उन्हें दो प्रकारों- स्थैतिक (static) और गतिक (Dynamic) में बाँटा जा सकता है।

  • What is the Need of a Website?

    किसी वेबसाइट की आवश्यकता क्या है ? (What is the Need of a Website)

    एक वेबसाइट नये बाज़ारों तक आपको पहुँचा सकता है या आपको अपने वर्तमान ग्राहकों को आपके साथ बनाये रखने में भी आपकी मदद कर सकता है।

    यह बहुल-पृष्ठ विज्ञापन के रूप में भी कार्य कर सकता है या फिर यह एक ऑनलाइन व्यवसाय भी हो सकता है जो इसकी स्वयं की आय का निर्माण करता है।

    यह एक मिलन स्थल (meeting place), एक संसाधन केन्द्र (resource centre) के रूप में भी कार्य कर सकता है और यहाँ तक कि मनोरंजन भी प्रदान कर सकता है।

    यदि आपको प्रचार करने की, सूचित करने की, विक्रय करने की, संवाद स्थापित करने की या मनोरंजन की आवश्यकता है तो इन सारी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक वेबसाइट का निर्माण हो सकता है।

    परंपरागत मीडिया के मुकाबले वेब का फायदा इसकी उपलब्धता है। वेब पूरी दुनिया के श्रोताओं को वर्ष भर 24 घंटे प्रतिदिन उपलब्ध रहता है।

    लोगों के पास अपनी सुविधा से निकाले गए समय में आपको जानने की स्वतंत्रता होती है। एक सुअभिकल्पित (well-designed) वेबसाइट के कम से कम निम्न फायदे हैं:

    यह बहुल पृष्ठ विज्ञापन के रूप में कार्य करता है।

    यह उत्पादों और सेवाओं को वैसे ही प्रदर्शित करता जैसे वे प्रदान किये जाते हैं।

    यह ग्राहकों को सामान और सेवाएँ खरीदने में समर्थ बनाता है।

    यह ऑनलाइन आरक्षण (reservations) की सुविधा प्रदान करता है।

    यह ब्रैण्ड (brand) की पहचान को संप्रेषित करती है तथा विश्वास विकसित करता है।

    यह सेवाओं की व्यवस्था के ज़रिये ग्राहक निष्ठा का विकास करता है।

    यह संपर्क सूचना प्रदान करती है या ई-मेल के ज़रिये प्रत्यक्ष संपर्क प्रदान करता है।

  • Introduction of Web Hosting kya hai?

    परिचय (Introduction) web hosting.

    जब आप वेब पृष्ठों की रचना करते हैं, उन्हें एक फाइल जिसे वेब साइट कहा जाता है, में इकट्ठा करते हैं, आप इस बात को लेकर वाकई उत्तेजित होते हैं कि आपका वेबसाइट लोगों के बीच चर्चा का विषय बने यह तभी हो सकता है,

    जब आप इसे वेब पर फ्लोट करते हैं। यद्यपि वेब पर साइट को फ्लोट करना तो आसान है पर जो इससे अधिक महत्त्व की चीज़ है वह है कि वेबसाइट कितने प्रभावी ढंग से कार्य करता है।

    प्रकाशन के पीछे छुपे हुए अपने वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए क्या आपको प्रकाशन से पूर्व कुछ नियोजन की आवश्यकता है ? हाँ, बिल्कुल। यह कुछ वैसा ही है, जैसे किसी नए पुस्तक को बाज़ार में उतारा जाना।

    आप किताब लिखने में बड़ी सावधानी बरतते हैं। आप पाठक समूह को अपने दिमाग में रखते हुए किताब की प्रत्येक पृष्ठ बड़ी सावधानी से लिखते हैं, तब आप किताब का नामकरण करते हैं और फिर इसके कवरपृष्ठ को इस तरह डिज़ाइन करते हैं कि यह आकर्षक प्रतीत हो और फिर उन बाज़ारों की एक सूची तैयार करते हैं,

    जहाँ इससे आपको अधिक से अधिक फायदा मिल सकता है। इसके लिए किसी प्रकाशक से संपर्क करना होता है जिसके लिए उनकी बाज़ार नीति, गुडविल इत्यादि के बारे में जानने की कोशिश की जाती है

    उसी प्रकार जब आप कोई वेबसाइट तैयार करते हैं और इसे प्रकाशित करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजें जैसे डोमेन नामकरण, डोमेन नाम की उपलब्धता (चौक ऐसा अक्सर होता है कि जिस डोमेन नाम के बारे में आप सोच रहे होते हैं, वह पहले से ही किसी के अधिकार में होता है।)

    डोमेन नाम का निबंधन और सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आपको बाज़ार में सबसे अच्छा और किफायती होस्ट की तलाश करना आदि पर ध्यान देना चाहिए। इस पाठ में वेब प्रकाशन से जुड़े विविध बिन्दुओं पर चर्चा की गई है।

  • NetObjects Fusion kya hai?

    नेटऑब्जेक्ट्स फ्यूजन (NetObjects Fusion)

    नेटऑब्जेक्ट्स फ्यूजन (NetObjects Fusion ) इस अर्थ में अनोखा है कि यह सामान्य डब्ल्यू. वाई. एस. आई. डब्ल्यू. वाई. जी. पेज एडिटर प्रदान करने के बजाय एक साइट प्रदत्त नजरिया (Site Oriented approach) प्रदान करता है।

    यह प्रयोक्ताओं को साइट रचना के दृश्यात्मक रूप से चित्रांकन करने (map out) करने की, वैश्विक परिवर्तन लाने की, लिंक (links) को स्वतः अपडेट करने की ओर बिना एच. टी. एम. एल. या डायनामिक एच. टी. एम. एल. कोडिंग का प्रयोग किये अलग-अलग (individual) पृष्ठों को निर्मित और संगठित करने की अनुमति देता है।

    डाटाबेस प्रकाशन (Publishing) को भी सपोर्ट किया जाता है, यद्यपि यह सपोर्ट प्लेटफॉर्म के अनुसार बदलता रहता है। एक बार साइट को डिज़ाइन कर लिये जाने पर, पूरी साइट संरचना, जिसमे एच. टी. एम. एल. पेज भी सम्मिलित हैं,

    को नेटऑब्जेक्ट्स डेटाबेस से उत्पन्न किया जाता है। नेटऑब्जेक्ट्स फ्यूजन (Netobjects Fusion) नेटऑब्जेक्ट्स इंक (Netobjects Inc.) का उत्पाद है तथा मैकिनटॉश, विण्डोज 95 और एन. टी. के लिए उपलब्ध है।

    इस टूल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए http:/ /www.netobjects.com/ को लॉग ऑन करें।

  • Microsoft FrontPage kya hai?

    माइक्रोसॉफ्ट फ्रण्टपेज ( Microsoft FrontPage)

    माइक्रोसॉफ्ट फ्रण्टपेज में डब्ल्यू. वाई. एस. आई. डब्ल्यू. वाई. जी. (WYSIWYG) एडिटर होता है जो फ्रेम तथा तालिका सपोर्ट प्रदान करता है।

    इसके अतिरिक्त इसमें माइक्रोसॉफ्ट इमेज कम्पोजर (Microsoft Image Composer), माइक्रोसॉफ्ट जीफ एनिमेटर (Microsoft Gif Animator), तथा साधारण ग्राफिक्स समावेश के लिए 2000 आकृतियों (Images) से भी अधिक का एक आर्काइव होता है।

    फ्रण्टपेज कैसकेडिंग स्टाइल शीट (Cascading Style sheet), ब्राउजर प्लग-इन्स (Plug-ins), डेटाबेस सामग्री (डायनेमिक डेटाबेस प्रश्नों को सम्पन्न करता हुआ), जावा एप्लेट्स, जावास्क्रिप्ट, एक्टिव एक्स कन्ट्रोल्स तथा माइक्रोसॉफ्ट विजुअल बेसिक को सपोर्ट करता है।

    दूसरी विशेषताएँ जैसे विजार्ड (wizards) और टेम्पलेट्स (templates) निर्माण की प्रक्रिया को त्वरित करते हैं। वर्तमान में क्रियाशील साइटों के लिए, फ्रंटपेज एक import फंक्शन प्रस्तुत करता है।

    प्रबंध न क्षमताओं को सुसाध्य बनाने के लिए, फ्रंटपेज संचरण लिंक (navigational link), फोल्डरों और सारे फाइलों, साथ-साथ इसके सबसे अच्छे प्रबंधन विशेषता: स्वचलित हायपरलिंक अपडेट्स (automatic hyperlink updates) का एक अवलोकन प्रस्तुत करता है।

    यह वेब उपकरण (tool) मैकिनटॉश और विण्डोज 95/एन. टी. के लिए उपलब्ध है। इसका यू. आर. एल. http://www.microsoft.com/frontpage है।

  • Macromedia Dreamweaver kya hai?

    मैक्रोमीडिया ड्रीमवेवर (Macromedia Dreamweaver)

    मेक्रोमीडिया ड्रीमवेवर एक विजुअल एच. टी. एम. एल. (WYSIWYG) और एच. टी. एम. एल. सोर्स कोड एडिटर दोनों ही हैं।

    वे लोग जो एच. टी. एम. एल. को BBEdit या HomeSite के द्वारा पहले से ही एडिट कर रहे हैं, ड्रीमवेवर को विजुअल उपकरण (Visual tool) के रूप में प्रयोग करते हुए भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं।

    ड्रीमवेवर ड्रैग तथा ड्रॉप वातावरण के माध्यम से तालिका तथा फ्रेम निर्माण को सपोर्ट करने के अतिरिक्त कैसकेडिंग स्टाइल शीट (Cascading Style Sheet) मानकों, सी.एस.एस. पोजिशनिंग (CSS-Positioning), नेटस्केप लेअर्स (Netscape Layers), तथा जावा स्क्रिप्ट जिसके रौलओवर प्रभाव (rollover effects), एनिमेशन्स (animations) इत्यादि शामिल हैं, को भी सपोर्ट करता है।

    डायनामिक एच. टी. एम. एल. को दोनों 3.0 या 4.0 ब्राउज़र के लिए सुरक्षित किया जा सकता है। कुछ साइट प्रबंधन क्षमताएँ भी इसमें शामिल है।

    इसमें सबसे अधिक उल्लेखनीय विशेषताओं में दो विशेषताएँ लिंक चेकिंग/एडिटिंग तथा सामान्यतः प्रयोग होने वाले सामग्री के लिए एक लाइब्रेरी (library) महत्त्वपूर्ण हैं।

    ड्रीमवेवर मैक्रोमीडिया इंक (Macromedia Inc.) का उत्पाद है तथा यह मैकिनटॉश और विण्डोज के लिए उपलब्ध है।

  • GoLive CyberStudiokya hai?

    गोलाइव सायबर स्टूडियो (GoLive CyberStudio)

    सायबर स्टूडियो, एक आधारभूत डब्ल्यू. वाई. एस. वाई. डब्ल्यू. वाई. जी. अतिरिक्त, कई सहायक विशेषताएँ उपलब्ध कराता है

    जो हमें वेबसाइट को पूरी तरह डिज़ाइन और प्रकाशित करने में मदद करता है। पृष्ठों (Pages) को ले-आउट (layout), एच. . एम. एल. कोड या फिर अनोखे आउटलाइन एडिटर मोड (unique outline editor mode) के भीतर एडिट किया जा सकता है,

    जो सभी सहायक टूल पट्टिकाओं (helpful tool palettes) के साथ संलग्न रहती हैं। इसमें साइट दस्तावेज (Site document) और ग्राफिकल प्रबंधन क्षमता (Graphical Management Capabilities) भी समाहित होती हैं।

    आसान स्क्रिप्ट निर्माण (easy script building) के लिए अंत:स्थित जावास्क्रिप्ट एक्शन्स (Javascript Actions) तथा विकास किट (Devel- opment kit) भी होता है।

    साइबर स्टूडियो क्वीक टाइम (Quick Time) एडिटिंग तथा कलर सिंक (Color sync) के माध्यम से मल्टीमीडिया और रंग तकनीक (color technology) को सपोर्ट करती है।

    साइबर स्टूडियो, जिसे मूलतः गोलाइव सिस्टमस्, इंक (GoLive Systems, Inc.) के द्वारा प्रदान किया गया था, अब अडोब सिस्टम्स इंकॉरपोरेटेड का उत्पाद है जिसे सामान्यतः अडोब गोलाइव के नाम से जाना जाता है।

  • Adobe SiteMill kya hai?

    अडोब साइट मील (Adobe SiteMill)

    अडोब साइट मील नए तथा पुराने (existing) साइटों पर एच.टी.एम.एल. दस्तावेजों तथा उनके लिंको को प्रबंधित करने का एक आसान समाधान प्रस्तुत करता है।

    इसमें एच. टी. एम. एल. तथा पी. डी. एफ. दोनों ही दस्तावेज़ों पर फाइल को सामान्य तरीके से ड्रैग तथा ड्रॉप करके लिकों की जाँच कर उनमें सुधार किया जा सकता है।

    वर्तमान में, यह अनुप्रयोग मैकिनटॉश के लिए पेजमील के साथ अन्तर्विष्ट किया गया है, किन्तु इसे कई भिन्न एडिटरों के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

    अडोब साइटमील को अडोब सिस्टम्स इंक (Adobe Systems Inc.) के द्वारा प्रदान किया गया है।