माइक्रोवेव संप्रेषण के गुण (Characteristics of Microwave Communications)
माइक्रोवेव संचारण मौसम तथा आवृत्ति पर निर्भर होता है। सामान्यतः 10GHz की आवृति सीमा का प्रयोग किया जाता है।
लंबी दूरी के टेलीफोन संप्रेषण, सेल्युलर टेलीफोन, टेलीविजन वितरण तथा इस प्रकार के अन्य कार्यों में माइक्रोवेव का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता है।
इससे स्पेक्ट्रम की भीषण कमी उत्पन्न हो गई है। माइक्रोवेव के कुछ महत्त्वपूर्ण गुण निम्न हैं ;
(a) फाइबर ऑप्टिक सिस्टम की तुलना में माइक्रोवेव अपेक्षाकृत सस्ता होता है। उदाहरण के लिए दो साधारण टॉवर और एन्टिना को रखना, 50km लम्बा फाइबर खरीदने की अपेक्षा सस्ता हो सकता है और यह लीज (lease) पर टेलिफोन लाइन लेने की तुलना में भी सस्ता हो सकता है।
b) माइक्रोवेव सिस्टम 16 गीगा बिट्स की दर से डेटा संचारण की अनुमति देता है। इस उच्च आवृत्ति पर माइक्रोवेव सिस्टम एक ही समय में दो लाख पचास हजार चैनलों को रख सकता है। इनका प्रयोग उन महानगरों को जोड़ने में होता है, जहाँ टेलिफोन ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है।