Concepts of AI kya hai?

की अवधारणायें (Concepts of AI)

कॉग्निटिव विज्ञान (Cognitive Science) कॉग्निटिव विज्ञान कॉग्निटिव कार्यों का अनुशासित अध्ययन है

जो ज्ञान को प्राप्त करने व उसका प्रयोग करने से होता है। ये विभिन्न विषयों से कार्यप्रणाली लेता है; जैसे मनोविज्ञान, न्यूरो-विज्ञान, फिलॉसफी, कम्प्यूटर विज्ञान, ऐन्थ्रोपलॉजी व लिंगुइस्टिक्स |

कॉग्निटिव विज्ञान शब्द का 1973 में क्रिस्टोफर लॉगुएट हिगिन्स ने प्रयोग किया था। कॉग्निटिव का अर्थ किसी भी मानसिक ऑपरेशन या संरचना से है

जिसका कि यथार्थ रूप में अध्ययन संभव है। यह विचार अत्यंत विस्तृत है तथा इसका अर्थ ‘फिलॉसफी’ के शब्द कॉग्निटिव जिसका अर्थ सच्चाई व फॉरमल नियम होता है, कदापि नहीं है।

कॉग्निटिव विज्ञान का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है जिसमें कॉग्निटिव के कई विषय आते हैं। परन्तु इसका अर्थ प्रत्येक मानसिक संरचना या ऑपरेशन से संबंधित नहीं है।

सामाजिक व संस्कृति से जुड़े तथ्य, जागरूकता, मनोभाव, तथा तुलनात्मक अध्ययन इसके क्षेत्र से बाहर हैं। कई लोग कहते हैं कि ये महत्त्वपूर्ण विषय हैं तथा इनका सम्मिलन आवश्यक है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *