डेटाबेस को डेटा के स्ट्रक्चर के रूप में डिफाइन किया जाता है, जिसे किसी कम्प्यूटर या डेटा में आर्गेनाइज्ड मैनर में स्टोर किया जाता है तथा विभिन्न प्रकारों से एक्सेस किया जा सकता है। यह स्किमास, टेबल्स, क्वेरीज, व्यूज आदि का कलेक्शन है। डेटाबेस हमें कम्प्युटर में मौजूद डेटा को आसानी से स्टोर, एक्सेस तथा मैनिप्युलेट करने में सहायता करता है। डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम युजर को डेटाबेस के साथ इन्टरेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता है।
Database kya hai?
By Ram
मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.
View all of Ram's posts.