Domain Name Planning And Registration kya hai?

डॉमेन नाम नियोजन और निबंधन (Domain Name Planning And Registration)

डॉमेन नाम एक ऐसा पता है जिसके ज़रिये इण्टरनेट प्रयोक्ता आपको वेब पर देखेंगे।

वेब प्रकाशन का पहला चरण डॉमेन नाम का नियोजन और निबंधन (domain name planning and registration) है। डॉमेन का नाम निबंधित करवाते समय कुछ बातें आपको दिमाग में रखनी चाहिए। उनकी चर्चा आगे की जा रही है।

डॉमेन का नाम प्राप्त करना (Getting a Domain Name)

सबसे पहले जो चीज़ आपको करने की आवश्यकता होती है, वह है प्रस्तावित साइट के लिए एक डॉमेन नाम प्राप्त करना । डॉमेन का नाम वह नाम है जिसे आप अपने साइट को देना चाहते हैं। उदाहरण के लिए hamarabiharonline.com एक डोमेन नाम है। एक डोमेन नाम प्राप्त करने के लिए आपको एक रजिस्ट्रार को एक वार्षिक शुल्क उस नाम का प्रयोग करने देने की अनुमति के बदले देना पड़ता है। याद रहे कि नाम प्राप्त कर लेने से आपको वेबसाइट नहीं मिल जाता बल्कि यह सिर्फ एक नाम है। यह कुछ वैसा ही है जैसे नकल से बचने के लिए किसी सरकारी संस्था के अधीन किसी व्यवसायिक नाम का निबंधन कराना।

डॉमेन नाम का चयन करना (Choosing a Domain Name)

इससे पूर्व कि आप शीघ्रता बरतते हुए अपना डॉमेन नाम चुनें और वेबसाइट का नामकरण करें आपको निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

आपका डॉमेन नाम ही आपके वेबसाइट का नाम होना चाहिए (Your Domain Name should be your Website Name)

ऐसा डॉमेन नाम जो आपके ब्रांड के नाम से मेल खाता है, बहुत महत्त्वपूर्ण है। वह विशेष नाम जिसका प्रयोग आप अपने उत्पाद के विज्ञापन में करते हैं, आप अपने डॉमेन के लिए भी चाहेंगे। क्योंकि यही वह पहली चीज़ होगी जिसे लोग अपने ब्राउज़र में खोलेंगे।

आपका इमिन नाम बहुत सेवा नहीं होना चाहिए (Your Domain Name Should Not be too long)

डॉमेन नाम 67 अक्षरों (characters) तक किसी भी लम्बाई के हो सकते हैं। आपको एक अस्पष्ट और दुर्बाध दमिन नाम जैसे hbo.com से ही संतोष कर लेने की आवश्यकता नहीं है, जब कि आप जो चाहते हैं वह hamarabiharonline.com है। यद्यपि आप एक छोटा डोमेन नाम प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं, तो मुख्य बात यह सुनिश्चित करना है कि यह अक्षरों (characters) का एक सार्थक मेल या संयोजन है या नहीं।

आपके डमिन नाम को हायफन मुक्त होना चाहिए (Your domain name should be hyphen free)

हायफनेशन (Hyphenation) युक्त डॉमेन नाम के कुछ अपने फायदे और नुकसान है। यदि आपका डॉमेन नाम हायफन सहित है तो सर्व इंजिन आपके की-वर्डस् (Keywords) को बेहतर रूप से पहचान सकते हैं। नुकसान यह है कि नाम टाइप करते समय हायफन को भूल जाना अत्यंत आम बात है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति मौखिक रूप से आपके साइट को अपने किसी मित्र को अनुशंसित करता है तो आपके डॉमिन नाम में हायफन होना गलती होने की संभावना बढ़ाता है, अपेक्षाकृत उसके जब आपके डोमेन नाम में कोई हायफन नहीं होता। इसलिए यह परामर्शनीय है कि जहाँ तक संभव हो डॉमेन नाम (domain name) में हायफन देने से बचा जाए।

आपके डमिन नाम में बहुवचन शब्द नहीं होने चाहिए (Your domain name should not contain plural words)

डोमेन नाम का बहुवचन नाम (उदाहरण के लिए websites.com) हमेशा ही नुकसान का कारण बनता है, चूंकि आगंतुक द्वारानाम में ‘s’ टाइप करने की बात भूल जाने की संभावना बहुत रहती है। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कोई व्यक्तिwebsites.com को लॉग ऑन करना चाहता है किन्तु गलती से website.com लॉग ऑन कर देता है तो बहुत संभव है इससेक्लाइण्ट के नुकसान होने का खतरा रहेगा विशेषकर जब दोनों ही डॉमेन के उत्पाद समान हों।

आपका शीर्ष स्तरीय डॉमेन नेम को आपके वेबसाइट की प्रकृति को प्रदर्शित करना चाहिए।(Your top level domain name should portray the nature of your site)

यदि आपका साइट किसी परोपकारी संस्था या स्वयंसेवी संगठन का है तो कभी भी .com वाला डॉमेन नाम न लें। न ही राष्ट्र विशेष संबंधी शीर्ष स्तर डॉमेन लेना भूलें यदि आप किसी राष्ट्र विशेष के क्लाइट के लिए काम कर रहे हों। यदि आप लाभ के लिए व्यवसाय में उतरे हैं तो .com आपके लिए सबसे अच्छा शीर्ष स्तर डॉमेन होगा और यदि आप भारत में व्यवसाय कर रहे हों तो in को राष्ट्र विशेष के शीर्ष स्तर डॉर्मन के रूप में चुनें।

अपने डॉमेन नाम को निबंधित करना (Registering Your Domain Name)

डॉमेन नाम पाने की प्रक्रिया में अपने पसंद के नाम को इण्टरनीक (InterNIC) नामक संगठन से एक डॉमेन नेम रजिस्ट्रार के द्वारा निबंधित करवाना शामिल होता है। उदाहरण के लिए यदि आप एक नाम जैसे hamarabiharonline.com पसन्द करते हैं, तो आपको रजिस्ट्रार के पास जाना होगा, एक निबंधन शुल्क अदा करना होगा जो उस नाम के लिए 300 से 700 रुपये तक आ सकता है,

जो आपको एक साल के लिए उस नाम का प्रयोग करने का अधिकार दे देगा, और आपको प्रति वर्ष वही राशि अदा कर उस नाम का नवीकरण (renewal) कराना होगा। हालांकि आप अपने डॉमेन नाम का निबंधन एक बार में एक साल से अधिक के लिए भी उसी अनुपात में शुल्क अदा कर करा सकते हैं। डोमेन नाम बड़ी तेज़ी से गायब भी हो जाते हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *