E-courts kya hai?

ई- न्यायालयों (E-courts)

भारतीय न्यायपालिका में लगभग 15,000 न्यायालय हैं जो देशभर 25,000 न्यायालय कॉम्प्लैक्स में स्थित हैं।

ई-न्यायालय मिशन मोड प्रोजेक्ट के अधीन 5 वर्ष की अवधि में 3 चरणों में भारतीय न्यायपालिका में ICT लागू करने का प्रस्ताव है।

मिशन मोड प्रोजेक्ट (MMP) का उद्देश्य दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और चैन्नई, में 700 न्यायालयों में, 29 राज्यों/संघ राज्यों में 900 न्यायालयों में, और देशभर में 13,000 जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में स्वचालित निर्णयकर्ता (Automated Decision-making) और निर्णय सहायक सिस्टम (Dicision-support systems), विकसित (develop), प्रदान करना (deliver), स्थापित करना (install) और लागू (implement) करना है। इस परियोजना (project) का उद्देश्य है :

• दिन-प्रतिदिन (day-to-day) की गतिविधियों (activities) को आसान बनाने में न्यायिक प्रशासन की सहायता । मामलों (cases) का लंबित होने के समय को कम करने में न्यायिक प्रशासन की सहायता करना ।

• वादियों (litigants) को सूचना में पारदर्शिता प्रदान करना ।

• न्यायधीषों (judges) को वैधानिक और न्यायिक डाटाबेस तक आसान पहुँच प्रदान करना।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *