E-District kya hai?

E-District kya hai

(E-District) : जिले सरकार के ऐसे वास्तविक फ्रंट-एंड होते हैं जहाँ पर सरकार और कंज्यूमर अथवा G2C सर्विसेज की अंतःक्रिया (Interaction) संपन्न होती है।

ई-जिला प्रोजेक्ट इसलिए अस्तित्व में आई ताकि अनुभव में सुध र लाया जा सके तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभागों की दक्षता में बढ़ोतरी की जा सके जिससे वह नागरिकों को सेमलेस सर्विस प्रदान कर सके।

योजना के अंतर्गत ऐसे फ्रंट-एंड, नागरिक सुविधा केंद्रों की कल्पना की गई है जे कि जिला, तहसील, उप-प्रभाग तथा ब्लॉक स्तर पर निर्मित किये जाते हैं। सर्विसेज प्रदान करने के लिए सामान्य सर्विस सेंटर (CSCs) के माध्यम से ग्रामीण स्तर के फ्रंट-एंड स्थापित किए जाएंगे।

इस मिशन मोड प्रोजेक्ट (MMP) के माध्यम से उपलब्ध करायी जाने वाली सांकेतिक सर्विसेज के लिए बनायी गयी योजना (Planned) में निम्नलिखित शामिल हैं। :

प्रमाण-पत्र : आय, अधिवास, जाति, जन्म, मृत्यु इत्यादि के प्रमाण पत्र तैयार एवं वितरित करना ।

लाइसेंस : हथियार लाइसेंस इत्यादि ।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) : राशन कार्ड जारी करना इत्यादि ।

सामाजिक कल्याण योजनाएं: वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि का विवरण।

शिकायतें : अनुचित मूल्यों, अनुपस्थित अध्यापकों, चिकित्सकों की अनुपलब्धता इत्यादि से संबंधित ।

आर.टी.आई. : सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित सूचना को ऑन-लाइन दर्ज करना व प्राप्त करना।

अन्य ई-गवर्नमेंट प्रोजेक्ट से जोड़ना : पंजीकरण, भूमि-रिकॉर्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि । सूचना प्रसारण : सरकारी योजनाओं, पात्रताओं इत्यादि के बारे में।

करों का निर्धारण : सम्पत्ति कर तथा अन्य सरकारी कर ।

यूटिलिटी भुगतान : बिजली, पानी के बिल्स सम्पत्ति कर इत्यादि से संबंधित भुगतान

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *