Hulu Account Kaise Banaya Jata he?

Hulu का अकाउंट जारी करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप कुछ ही मिनट में इस सेवा को अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएंगे तो मित्रों पढ़ते रहिए हमारे इस आर्टिकल को और सीखते हैं, Hulu अकाउंट जारी करना.

Hulu एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है अपने टाइम को व्यतीत करने के लिए साथ ही साथ में बहुत शानदार वेब सीरीज का लुफ्त भी उठा सकते हैं वह भी कुछ ही डॉलर पर, इसमें आपको मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिल जाता है.

What is Hulu?

Hulu एक प्रकार की ऑनलाइन स्ट्रीम सर्विस है, जो कि आपको लेटेस्ट मूवीज टीवी शोस और Hulu ओरिजिनल वेब सीरीज प्रोवाइड करती है साथ ही साथ यह एक अमेरिकन कंपनी है जो कि आपको कुछ सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती है जिसके बेस पर आपको इसकी सर्विस देखने को मिल जाती है Hulu का हेडक्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में स्थित है और इसे 29 अक्टूबर 2007 में स्थापित किया गया था और यह इंग्लिश में उपलब्ध है.

अगर आप Hulu ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर में तो हम आपको बता दें कि यह सेवा केवल इंटरनेशनली ही अवेलेबल है लेकिन आप इसे अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप सोचते हैं कि इसका उपयोग आप Netflix और Amazon Prime जैसे कर सकते हैं तो यह सत्य नहीं है क्योंकि यह आपको हिंदी कंटेंट प्रोवाइड नहीं करता है Hulu एक इंग्लिश स्ट्रीमिंग सर्विस है.

Hulu Plans


Hulu account kaise banaye?

अगर आपको Hulu का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप भी देख पाएंगे अपना फेवरेट कंटेंट Hulu के ऊपर.

Step 1. सबसे पहले आपको Hulu की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है. hulu.com

Step 2. अब आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद क्लिक करना है स्टार्ट यू आर फ्री ट्रायल पर.

Step 3. एक योजना का चयन करें: Hulu (कोई विज्ञापन नहीं), Hulu + लाइव टीवी, या Hulu (कोई विज्ञापन नहीं) + Live TV.

Step 4. अपना ईमेल पता, पासवर्ड और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.

Step 5. अपना भुगतान विकल्प चुनें, अपनी बिलिंग जानकारी जोड़ें और सबमिट करें चुनें.

नोट: यदि आप पात्र नहीं हैं, तो आप अपने निःशुल्क परीक्षण के दौरान चार्ज नहीं करेंगे। भुगतान जानकारी दर्ज करने से आपको भुगतान किए गए सब्सक्राइबर में संक्रमण होने में मदद मिलती है, जब आप अपने निःशुल्क परीक्षण के समाप्त होने के बाद हमारे साथ रहने का निर्णय लेते हैं।

यह सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप भी अपना Hulu का एक अकाउंट खोल पाएंगे हम आशा करते हैं आप ने अभी तक अकाउंट खोल भी लिया होगा इस आर्टिकल के जरिए.


क्या आपको हमारा है आर्टिकल पसंद आया है? अगर आपको कुछ सीखने को मिला है इस आर्टिकल के द्वारा तो हमें कमेंट के जरिए बताएं.

आपका धन्यवाद इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *