भारत पोर्टल (India Portal)
भारत का नेशनल पोर्टल NIC (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र) द्वारा कार्यान्वित ( Implemented) की जा रही नेशनल ई-गवर्नेन्स प्रोजेक्ट (NeGP) के अंतर्गत एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है।
इस पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों, व्यवसायियों और ओवरसीज भारतीयों को केन्द्रीय सरकार से राज्य सरकार से जिला प्रशासन और पंचायत के सभी स्तरों पर भारतीय सरकार की सूचना और सेवाओं तक सिंगल-विंडो पहुँच कराना है।
इस पोर्टल के द्वारा भारत और इसके विभिन्न पहलुओं के संबंध में सूचना का व्यापक, सटीक और विश्वसनीय एवं सिंगल-स्टाप स्रोत उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है।
इस पोर्टल पर सूचना को अलग-अलग माड्यूल में भली-भाँति वर्गीकृत किया गया है जिन्हें सर्वांगीण दृष्टि से आगंतुकों (visitor) को उपलब्ध कराने के लिए प्रासंगिक स्थानों पर इंटरलिंक भी किया गया है।
पोर्टल के पहले संस्करण का उद्घाटन माननीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री, थिरू दयानिधि मारन द्वारा 10 नवंबर, 2005 को एक सार्वजनिक समारोह में किया गया।
कंटेन्ट मैनेजमेंट नीति के अंश के तौर पर राष्ट्रीय पोर्टल समन्वयक (एन.पी.सी.) 66 केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों और 35 राज्य सरकारों को मनोनीत किया गया है, जो कंटेन्ट तैयार करने, संकलित करने और रख-रखाव के लिए उत्तरदायी हैं।
एनपीसी द्वारा कंटेन्ट के योगदान की सुविधा के लिए एक वेब आधारित कंटेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम (सी.एम.सी.) http:// portalcontent.nic.in विकसित किया गया है।