Kinemaster Konsi Country Ka he?

क्या आप खोज रहे हैं कि Kinemaster को किस कंट्री द्वारा Develop किया गया है, और इसका डेवलपर कौन है तो मित्रों आप सही जगह पर आ चुके हैं, इस आर्टिकल को आप पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं Kinemaster के बारे में.

Kinemaster एक बहुत ही अच्छा मोबाइल फोन वीडियो एडिटर है, जिसकी मदद से आप आपकी वीडियोस को काफी अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं.

जब कभी भी हम किसी भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर यूज करते हैं, तो सबसे पहले हमारे मन में यही ख्याल आता है कि यह किस कंट्री द्वारा डिवेलप की गई है, जैसे कि आपके मन में काइन मास्टर के प्रति आ रहा है कि इसे किस कंट्री द्वारा डिवेलप किया गया है आपको आज इस सभी क्वेश्चन के उत्तर हमारे Blog पर मिलेंगे.

What is Kinemaster?

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि Kinemaster एक बहुत ही बढ़िया मोबाइल फोन वीडियो एडिटर है, जो कि एक Professional Video Editor है, यह वीडियो एडिट पर आपके Android और iOS मोबाइल फोन के लिए आता है जोकि Free एवं Paid सब्सक्रिप्शन के साथ आपको देखने को मिल जाता है.

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर आपको देखने को मिल जाते हैं, जो कि किसी अन्य मोबाइल फोन वीडियो एडिटर में देखने को नहीं मिलते हैं और यही सब Features इस वीडियो एडिटर को बहुत ही पॉपुलर बनाते हैं.

अगर आप 4K वीडियोस बनाते हैं और चाहते हैं एक ऐसा वीडियो एडिटर जो कि आपकी 4K वीडियोस को रेंडर कर सके आपके मोबाइल फोन में तो Kinemaster सबसे Best वीडियो एडिटर माना जाता है.

Kinemaster Konsi Country Ka he?

तो मित्रों Kinemaster एक कोरियन एप्लीकेशन हैं, जोकि Kinemaster Corporation द्वारा ऑफर की जाती है.

Kinemaster Infromation

Updated27 May 2020
Requires Android5.0 and up
Current Version4.13.7.15948.GP
SizeSizeMB
Interactive ElementsIn-app purchases
Installs100,000,000+
Offered ByKineMaster Corporation

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपको लगता है कि हमने कोई इंफॉर्मेशन मिस कर दिया तो कृपया कर हमें उसकी जानकारी कमेंट के जरिए दें.

पढ़ने के लिए धन्यवाद

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *