POP 3 E-MAIL kya hai? पॉप 3 ईमेल

पॉप 3 ईमेल (POP 3 E-MAIL)

पॉप ईमेल सेवाएँ आपके ई-मेल को किसी दूरस्थ सर्वर (remote server) पर संचित करती है। आप इस सर्वर से किसी भी समय जुड़ कर सकते हैं तथा अपने ई-मेल को पसन्दीदा ई-मेल सॉफ्टवेयर पैकेज में डाउनलोड कर सकते हैं।

साधारणत: पॉप 3 मेल के साथ, अपने अपने स्थानीय कम्प्यूटर पर एक बार में ही सभी नये संदेशों को डाउनलोड कर सकते हैं।

पॉप (या पॉप 3) मेल सेवा आपके आने वाले संदेशों को सर्वर पर तब तक संचित रखता है, जब तक आप उसे संग्रह करने के लिये तैयार नहीं हो जाते।

आप उन्हें किसी ई-मेल सॉफ्टवेयर पैकेज यूडोटा (Eudora), आउटलुक एक्सप्रेस आदि) की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप संदेशों को डाउनलोड कर लेते हैं, तो वे सर्वर से मिटा दिये जाते हैं तथा आपके कम्प्यूटर पर संचित हो जाते हैं।

अधिकांश इण्टरनेट सेवा प्रदाता (ISPs) में पॉप (POP) मेल ही उपलब्ध रहता है, इसलिए आपके पास पहले से ही संभवतः कम-से-कम एक पॉप मेल एकाउन्ट होना चाहिए ।

पॉप के फायदे (Pros of POP)

आप ऑफलाइन (offline) रहकर संदेशों को लिखने तथा पढने का कार्य कर सकते हैं संदेश को भेजने एवं अपने नये मेल को डाउनलोड करने के लिये ही ऑनलाइन होने की आवश्यकता होती है। आप वर्तनी जाँच (spell checking), फिल्टर आदि के साथ उपलब्ध शक्तिशाली ई-मेल सॉफ्टवेयर का भी उपयोग कर सकते हैं।

आप असीमित संख्या में संदेशों को सुरक्षित रख सकते हैं (जब तक आप उन्हें नियमित रूप से डाउनलोड करते रहना जारी रखेंगे), क्योंकि ये आपके हार्ड डिस्क पर संचित किये जाते हैं। इसका यह भी तात्पर्य है कि आप बिना इन्टरनेट से सम्पर्क स्थापित किये पुराने संदेशों को दुबारा पढ़ सकते हैं।

पॉप के नुकसान (Cons of POP)

अभी कुछ समय पहले तक, पॉप का सबसे बड़ा नुकसान यह था कि जब आप यात्रा कि दौरान अपने ई-मेल को एक्सेस नहीं कर सकते थे क्योंकि आपको ऐसे विशेष ई-मेल सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती थी जो बिल्कुल इसी कार्य हेतु कनफिगर (configure) किया गया हो। परन्तु, अब पॉप मेल को पढ़ने के लिये कई कम्पनियों ने सरल वेब-आधारित समाधान प्रस्तुत किया है।

निशुल्क पॉप मेल (free POP mail) के साथ, एकमात्र व्यावहारिक व्यावसायिक मॉडल संदेशों का विज्ञापन (advertising) करना है। यदि आप किसी निःशुल्क पॉप मेल सेवा के साथ साइन अप (sign up) करते हैं, तो आप महीने में कई बार अपने मेलबॉक्स में विज्ञापन प्राप्त करने की अपेक्षा रख सकते हैं।

कई निःशुल्क पॉप मेल सेवा ने संदेश भेजने हेतु सपोर्ट को निष्क्रिय कर दिया है (स्पैम (spam) को रोकने के लिये), अतः आप उसी कम्पनी के माध्यम से संदेशों को भेजने एवं प्राप्त करने के योग्य नहीं भी हो सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *