PSPad kya hai?

पी. एस. पैड (PSPad)

पी.एस. पैड ढेर सारे फीचरों से पूर्ण एक फ्रीवेयर टेक्स्ट एडिटर है जिसका प्रयोग एच.टी.एम.एल., पी.एच.पी., पर्ल, जावास्क्रिप्ट, सी इत्यादि को संपादित करने में होता है। इसमें ऐसे भी पूर्व-निर्मित फीचर हैं जिसकी मदद से बाइनरी फाइलों को

संपादित किया जा सकता है। इसमें प्रोजेक्ट सपोर्ट, सर्वर पर स्थित फाइलों को एफ.टी.पी. के माध्यम से सीधे-सीधे संपादित करने की क्षमता, मैक्रो रिकॉडर, फाइलों को ढूँढ़ने तथा प्रतिस्थापित करने की योग्यता, टेक्स्ट मिलान (comparison) जिसके अन्तर्गत दोनों फाइलों के बीच तुलना करने के पश्चात् दोनों के मध्य अंतर को स्पष्ट करना, प्रारूप हाइलाइटिंग (syntax highlighting), वर्तनी जॉच (spelling check) जैसे फीचर शामिल हैं। पी.एस.पैड को एक विश्व व्यापी ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के रूप में डिजाइन किया गया है

जिसकी सहायता से आप पी.एच.पी., पर्ल, एच.टी.एम.एल. की फाइलों को संपादित कर सकते हैं। इसे जैन फिएला (Jan Fiala) ने विण्डोज प्लेटफॉर्म के लिए 2001 में रिलीज किया था।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *