पब्लिशिंग उपकरण (Publishing Tools )
सार्वजनिक अभिगम के लिए वेब पर प्रकाशन संबंधी जानकारी अधिक से अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है। वेब प्रकाशन की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है, किन्तु बहत तुच्छ भी नहीं है। जैसा की नीचे दिया गया है पब्लिशिंग में हमें तीन प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता होती है।
• एक एच. टी. एम. एल. एडिटर
• आपकी फाइलों को वेब सर्वर तक स्थानान्तरित करने वाला
• एक इमेज (Image) एडिटर एक प्रोग्राम
एच. टी. एम. एल. एडिटर (HTML Editor)
वास्तव में वेब पृष्ठ टेक्स्ट तथा दूसरी फाइलों का एक समूह या गुच्छा होते हैं जिनमें ये आपस में हाइपरटेक्स्ट (hypertext) की मदद से आपस में संयोजित होते हैं।
बाज़ार में ऐसे बहुत से प्रोग्राम उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर आप वेब पृष्ठ लिख सकते हैं। उन्हें तकनीकी शब्दावली में एच. टी. एम. एल. एडिटर कहा जाता है।
उनमें से कुछ तो खासतौर से एच. टी. एम. एल. पृष्ठ को लिखने के लिए ही उपयोग में आते हैं, हालाँकि कुछ बहुउद्देशीय भी होते हैं। उदाहरण के लिये नोटपैड जो विण्डोज के साथ आता है, आपको सरल टेक्स्ट और एच. टी. एम. एल. दोनों में की अनुमति देता है। पृष्ठ लिखने
उसी प्रकार आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) का प्रयोग भी एच. टा. एम. एल. पृष्ठों को लिखने के लिए कर सकते हैं।
जब कि माइक्रोसॉफ्ट फ्रंटपेज और नेटस्केप कम्पोजर खासतौर से एच. टी. एम. एल. एडीटर के रूप में उपलब्ध हैं। नोटपैड प्रोग्राम में एच. टी. एम. एल. लिखा हुआ देख सकते हैं।
इमेज एडिटर (Image Editor)
जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है वेब पृष्ठ
सिर्फ टेक्स्ट पर ही आधारित नहीं होते। वे मल्टीमीडिया (Multi-media) जैसे-टेक्स्ट, ऑडियो (audio) विडियो (video) तथा अन्य बहुत सारी चीजें अन्तरर्विष्ट रखते हैं।
जब आप इमेज को समाविष्ट (incorpo rate) करते हैं तो आपको बहुत सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए। जिन इमेजों को आप वेब पृष्ठों में देखते हैं, वे भिन्न-भिन्न प्रकार की फाइलों जैसे gif, jpeg इत्यादि के साथ होते हैं।
सभी की विशेष खूबियाँ हैं और उन्हें अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल किया जाता है। इमेज एडिटर की आवश्यकता साइट के मालिक कम्पनी का लोगो (logo) बनाने में भी होती है। इन सबके लिए आपको एक अच्छे इमेज एडिटर की ज़रूरत होती है।
कोरल ड्रॉ (CorelDraw) और फोटो शॉप (Photoshop) बाज़ार में आमतौर पर इन कार्यों के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर हैं। हालाँकि आपको नेट पर बहुत सारे इमेज एडिटर शेयरवेयर (Shareware) के रूप में मिल सकते हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।
अपने फाइलों को वेब सर्वर पर स्थानान्तरित करने के लिए प्रोग्राम (Program to Transfer your files to a Web Server)
सबसे महत्त्वपूर्ण उपकरणों (tools) में से एक उपकरण वह प्रोग्राम होता है जो आपके पृष्ठों को आपके डॉमेन पर अपलोड कर सकता है। इसके लिए भी सॉफ्टवेयर (softwares) की कमी नहीं है।
कुछ प्रोग्राम ऑपरेटिंग प्रणालियों (operating systems) के साथ आते हैं; जैसे विण्डोज पब्लिशिंग विजार्ड (Windows Publishing Wizard) आपके वेब पृष्ठों (Webpages) को आपके साइट पर अपलोड करने में सहायता कर सकता है।
उसी प्रकार, आप क्यूट एफ. टी. पी. (CuteFTP) और डब्ल्यू. एस. एफ. टी. पी. (WS_FTP) जैसे कुछ प्रोग्राम नेट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर कम्प्यूटर स्टोर से खरीदे जा सकते हैं जो पृष्ठों को आपकी साइट पर अपलोड कराएगा।
यद्यपि, आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि फाइलों को आपकी साइट पर स्थानांतरित करते समय कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जा सकता।
उदाहरण के लिए, जब आप माइक्रोसॉफ्ट फ्रंटपेज (Microsoft FrontPage) का इस्तेमाल अपने वेबसाइट के निर्माण में करते हैं तो आपको नियमित एफ. टी. पी. सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अपने फाइलों को ट्रांसफर करने में नहीं करना चाहिए
क्योंकि यह फ्रंटपेज (FrontPage) विस्तारकों (extensions) को नुकसान पहुँचा सकता है। इस स्थिति में सबसे अच्छा विकल्प स्वयं फ्रंटपेज का प्रयोग कर अपलोड करने में है