Types of E-Commerce ई-कॉमर्स के प्रकार kya hai?

ई-कॉमर्स के प्रकार (Types of E-Commerce)

लेन-देन की प्रकृति तथा पक्षों (parties) की संलिप्तता के आधार पर कई प्रकार के ई-कॉमर्स अस्तित्व में हैं। मुख्य प्रकार के ई-कॉमर्स हैं-

■ व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स (Business to Business E-Commerce) : व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स कम्पनियों के मध्य किये जाने वाले ई-कामर्स को कहते हैं।

यह ई-कॉमर्स का वह प्रकार है जो दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच या व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मध्य संबंध को दर्शाता है।

अधिकतर विशेषज्ञों का अनुमान है कि व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स व्यापार-उपभोक्ता ई-कॉमर्स की अपेक्षाकृत तेजी से उन्नति करेगा।

व्यापार-उपभोक्ता ई-कॉमर्स (Business to Consumer E-Commerce) : व्यापार-उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का वह रूप है जिसमें उत्पाद या सेवाएँ किसी प्रतिष्ठान या कम्पनी से किसी उपभोक्ता को बेची जाती है।

व्यापार- उपभोक्ता ई-कॉमर्स अथवा कम्पनियों और उपभोक्ताओं के बीच के वाणिज्य में निम्नलिखित प्रकार के ग्राहक आते हैं-

सूचना एकत्र करता हुआ (gathering information)

भौतिक रूप अर्थात् ठोस या स्पृश्य सामान जैसे पुस्तकें या अन्य उपभोक्ता वस्तु की खरीदारी करता हुआ। यह ई-कॉमर्स का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे पुराना रूप है।

ऑनलाइन रिटेलिंग (या-ई-टेलिंग) को इसका शुरुआत कहा जा सकता है। इस प्रकार, व्यापार-उपभोक्ता व्यापार मॉडल का अधिक साधारण मॉडल ऑनलाइन रिटेलिंग कम्पनियाँ जैसे अमेजन.कॉम, ईबे.कॉम (ebay.com) हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *