ई-कॉमर्स के प्रकार (Types of E-Commerce)
लेन-देन की प्रकृति तथा पक्षों (parties) की संलिप्तता के आधार पर कई प्रकार के ई-कॉमर्स अस्तित्व में हैं। मुख्य प्रकार के ई-कॉमर्स हैं-
■ व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स (Business to Business E-Commerce) : व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स कम्पनियों के मध्य किये जाने वाले ई-कामर्स को कहते हैं।
यह ई-कॉमर्स का वह प्रकार है जो दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच या व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मध्य संबंध को दर्शाता है।
अधिकतर विशेषज्ञों का अनुमान है कि व्यापार-व्यापार ई-कॉमर्स व्यापार-उपभोक्ता ई-कॉमर्स की अपेक्षाकृत तेजी से उन्नति करेगा।
व्यापार-उपभोक्ता ई-कॉमर्स (Business to Consumer E-Commerce) : व्यापार-उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स का वह रूप है जिसमें उत्पाद या सेवाएँ किसी प्रतिष्ठान या कम्पनी से किसी उपभोक्ता को बेची जाती है।
व्यापार- उपभोक्ता ई-कॉमर्स अथवा कम्पनियों और उपभोक्ताओं के बीच के वाणिज्य में निम्नलिखित प्रकार के ग्राहक आते हैं-
सूचना एकत्र करता हुआ (gathering information)
भौतिक रूप अर्थात् ठोस या स्पृश्य सामान जैसे पुस्तकें या अन्य उपभोक्ता वस्तु की खरीदारी करता हुआ। यह ई-कॉमर्स का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे पुराना रूप है।
ऑनलाइन रिटेलिंग (या-ई-टेलिंग) को इसका शुरुआत कहा जा सकता है। इस प्रकार, व्यापार-उपभोक्ता व्यापार मॉडल का अधिक साधारण मॉडल ऑनलाइन रिटेलिंग कम्पनियाँ जैसे अमेजन.कॉम, ईबे.कॉम (ebay.com) हैं।