Web Hosting kya hai?

वेब होस्टिंग (Web Hosting)

जब आप डॉमेन निबंधन तथा सभी वेब पृष्ठों (Web pages) की डिज़ाइनिंग का काम पूरा कर लेते हैं तो जो आखिरी काम बच जाता है,

वह है अपने साइट को होस्ट करा लेना। वस्तुतः होस्टिंग (hosting) वेब पब्लिशिंग का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। अब आप नेट की दुनिया में अपनी महत्ता साबित करने वाले होते हैं।

जब आप अपने साइट को होस्ट करने को तैयार हों तो आप पहले एक होस्ट की तलाश करें। होस्ट एक कार की भाँति है और आप यात्रा कर रहे हैं।

इसका अर्थ यह है कि आपकी सारी यात्रा कार पर निर्भर करती है। इसलिए आप अच्छी से अच्छी कार भाड़ें पर लें ताकि सड़क पर यात्रा के दौरान कोई समस्या पैदा न हो। उसी प्रकार आप अपनी सारी सम्पत्ति उस होस्ट को सौंपने जा रहे हैं जो आपकी साइट को नेट पर फ्लोट करेगा।

वेब होस्टिंग, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों या व्यक्तियों को कम्प्यूटर और संचार सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद है, जिसका उपयोग विशेष तौर से वेब निर्मित करने (Creating web) और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारिक साइट बनाने में होता है।

होस्टिंग सेवा (hosting service) उच्च गति का इण्टरनेट एक्सेस, अतिरिक्त उर्जा (power), डेटा संग्रहण तथा 24 घण्टे रख-रखाव प्रदान कर सकता है। ये सभी सेवाएँ स्वतंत्र रूप से कार्यान्वित करना अत्यंत खर्चीला हो सकता है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *