Wireless Technologies kya hai?

अन्य बेतार तकनीक (Other Wireless Technologies )

बेतार तकनीकी से अपेक्षित है कि वह “कहीं पर भी, किसी भी समय” प्रकार की सर्विस प्रदान करेगी। इसकी इस विशेषता ने इसे एक आकर्षित तकनीक बना दिया है।

इस प्रकार की विशेषता मिलिटरी तथा डिफेन्स क्षेत्रों के लिए महत्त्वपूर्ण होती है तथा इसके साथ ही यह सम्भावित रूप से जीवन को खतरे में डालने वाली एप्लीकेशन्स जैसे परमाणु शक्ति, वायुयान – चालन तथा मेडीकल इमरजेन्सी की एक सीमित क्लास के लिये भी महत्त्वपूर्ण होती है।

भाग 3 में जिन बेतार सिस्टम्स का विवरण किया गया है उनके अलावा अन्य बेतार सिस्टम्स तथा उनकी सम्बन्धित विशेषतायें इस प्रकार हैं :

1. सेलुलर सिस्टम नेटवर्क : यह हैण्डहैल्ड डिवाइस के द्वारा डाटा तथा वाइस प्रदान करता है। निरन्तर कवरेज हो सकता है पर यह सिर्फ केन्द्रीय क्षेत्रों तक सीमित होता है। इसकी कुछ सीमाऐं हैं जैसे ज्यादातर डाटा इन्टेंसिव एप्लीकेशन्स के लिये उपलब्ध bandwidth बहुत कम होती है। इस प्रकार के सिस्टम्स के उदाहरण हैं सेलुलर फोन्स तथा पर्सनल डिजीटल एसिसटेंट्स ।

2. बेतार लोकल एरिया नेटवर्क : ये पारम्परिक LAN है जो बेतार इंटरफेस के साथ विस्तृत किये गये हैं। ये सिर्फ लोकल वातावरण में सीमित रेंज के साथ उपयोग किये जा सकते हैं। इस प्रकार के सिस्टम के उदाहरण हैं- NCR के Wavelan, Motorola ALTAIR, Proxim range LAN 2 Telesystem ARLAN

3. ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) : ये सिस्टम्स थ्री डामेंशनल पोजीशन, वीलोसिटी तथा टाइम निर्धारित करने में सहायता करते हैं। इसका कवरेज क्षेत्र धरती की पूरी सतह है। ये अभी तक भी हर किसी के वहन करने योग्य नहीं है। GNSS, NAVS TAR तथा GLONASS इस प्रकार के सिस्टम्स के उदाहरण हैं।

4. सैटेलाइट पर आधारित (PCS) : यह वाइस पेजिंग तथा मैसेजिंग प्रदान करता है। यह धरती पर ज्यादातर किसी भी स्थान को कवर कर सकता है। यह खर्चीला है। Iridium तथा teledisc इसके उदाहरण हैं।

5. Ricochet : ये सिस्टम्स ऑफिस के बाहर से डेस्कटॉप (डाटा) को अधिक गति, सुरक्षित मोबाइल एक्सेस प्रदान करते हैँ।

6. होम नेटवर्किंग : ये घर में विभिन्न प्रकार के PCs को जोड़ने के लिये उपयोग किये जाते हैं जिससे वे फाइल्स तथा डिवाइसेज जैसे प्रिन्टर्स को शेयर कर सकें। ये घर के सारे स्थानों को कवर कर सकता है। Netgear phoneline lox, Intel anyPoint, Phoneline Home Network इन प्रकार के सिस्टम्स के कुछ उदाहरण हैं

7. एड हॉक नेटवर्क : इन नेटवर्क में लोगों का एक समूह संगठित रूप से असीम समय के लिये डाटा शेयर करता है। इसका कवरेज एरिया LAN के बराबर है परन्तु इसकी आधारभूत संरचना निश्चित नहीं है। इनकी रेंज सीमित है। ये नेटवर्क डिफेन्स एप्लीकेशन्स के लिये उपयोग किये जाते हैं।

8. WPAN (ब्लूटूथ) : इस तकनीक का प्रयोग करके सभी डिजीटल डिवासेज बिना किसी केबिल के जोड़े जा सकते हैं। यह निश्चित नेटवर्क आधारभूत संरचना से दूर एक व्यक्तिगत एड-हॉक ग्रुपिंग प्रदान करता है। इसकी रेंज शोर्ट रेंज रेडियो लिंक के कारण सीमित है। कुछ होम डिवासेज में यह तकनीक होती है।

9. सेन्सर नेटवर्क : ये नेटवर्क बेतार योग्यताओं के साथ बहुत सारी संख्या में छोटे सेन्सर्स प्रदान करता है। इसका कवरेज क्षेत्र अपेक्षाकृत टेरेन होता है अर्थात् बहुत सीमित रेंज का होता है। ये नेटवर्क डिफेन्स असैनिक एप्लीकेशन्स में उपयोग होते हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *