Yahoo new account kaise banaen

नया अकाउण्ट बनाना (Signing Up A New Account)

यदि आपका याहू या किसी अन्य वेबसाइट तो आप ई-मेल की सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इस खण्ड में हम याहू या नया अकाउण्ट बनाने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दे रहे हैं।

इसकी सहायता से आप याहू के साथ ही अन्य साइटों पर भी अकाउण्ट बना सकते हैं। यद्यपि साइट के अनुसार नये अकाउण्ट के बनाने की प्रक्रिया में थोड़ा बहुत बदलाव होता है जो चिंताजनक नहीं होता है।

आप किसी एक साइट पर इस प्रक्रिया को जानने के पश्चात उसकी सहायता से अन्य साइट पर भी ई-मेल बना सकते हैं। यहाँ यह भी ज्ञान होपना चाहिए कि सभी साइट अपने इन्टरफेस तथा प्रक्रिया में बदलाव करते रहते हैं।

अतः इस खण्ड में बताये जा रहे प्रक्रिया में थोडी बहुत असमानता स्वाभाविक है। इसी प्रक्रिया को समझाने के लिए निम्न पदों का अनुसरण करें-

ब्राउजर को प्रारम्भ करें।

http://www.yahoo.com एड्रेस बार में टाइप करें।

→ याहू का होम पेज (home page) प्रदर्शित होगा।

→ Sign Up को क्लिक करें। (Sign Up का अर्थ नये अकाउण्ट के लिए साइन करना जबकि Sign in से तात्पर्य पहले से अपने अकाउण्ट को साइन करना होता है।)

जब आप Sign Up को क्लिक करते हैं तो आपको एक फॉर्म प्रतीत होगा जिसे आपको भरना है।

निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढते हुए पूछे गये अनुसार फॉर्म को भरें।

→ फॉर्म को भर लेने के पश्चात I Agree को क्लिक करें।

यदि आपने जो आई. डी. के लिए साइट को आग्रह किया है वह पहले से किसी को आवंटित नहीं है तो आपका अकाउण्ट यहीं पूरा हो जायगा। यदि आपके द्वारा माँगा गया आई. डी. पहले से बना हुआ है तो याहू एक संदेश प्रकट करता है कि आई. डी. पहले से बना है तथा आप अन्य आई. डी. चुन लें।

कभी-कभी, कुछ साइट आपको उनमें से एक चयन करने को कहते हैं। यदि आपको विकल्प दिया जाय तो उनमें किसी का चयन कर लें या फिर से फॉर्म को भर लें जिसमें आपको दोबारा केवल कुछ ही फील्डों यथा प्रयोक्ता आई. डी. (User ID), पासवर्ड (Password) इत्यादि भरना होता है

जब आपने सफलतापूर्वक फॉर्म को पूरा कर लिया हो तो आप एक पृष्ठ देखेंगे जिसमें Registration Completed लिखा होगा । Continue with yahoo Mail को क्लिक करें।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *