Computer Network kitne Prakar ke Hote Hain?

कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार (computer network)

कम्प्यूटर नेटवर्क एक ट्रांसमिशन मीडियन के माध्यम से कनेक्टेड कम्प्युटर्स का ग्रुप है,

कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकारों का वर्णन (computer network)

1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)- लोकल एरिया नेटवर्क छोटे स्थानों जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, अपार्टमेन्ट आदि में कनेक्टेड कम्प्यूटर्स का ग्रुप है। LAN सिक्योर है क्योंकि लोकल एरिया नेटवर्क का बाहरी कनेक्शन नहीं होता है। इस प्रकार, कोई जो डेटा शेयर किया जाता है, वह लोकल एरिया नेटवर्क पर सेफ रहता है और इसे बाहर एक्सेस नहीं किया जा सकता है।LAN अपने छोटे आकार के कारण काफी तेज होते हैं। LANs वायर कनेक्शन तक ही सीमित नहीं है, LAN का नया विकास हुआ है जो लोकल एरिया नेटवर्क को वायरलेस कनेक्शन पर कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है।

2. मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)-मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कम्प्यूटर्स के बड़े नेटवर्क के लिये लोकल एरिया नेटवर्क कनेक्शन्स द्वारा बड़ा एरिया कवर करता है। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क में विभिन्न लोकल एरिया नेटवर्क्स टेलीफोन लाइन्स के माध्यम से एक-दूसरे के साथ कनेक्टेड रहते हैं। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का आकार LAN से बड़ा और WAN (वाइल्ड एरिया नेटवर्क) से छोटा होता है। एक MAN एक शहर या शहर के किसी बड़े एरिया को कवर करता है।

3. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)-वाइड एरिया नेटवर्क डेटा का लॉन्ग डिस्टेन्स ट्रांसमिशन प्रदान करता है। WAN का आकार LAN और MAN से बड़ा होता है। एक VAN देश, महाद्वीप और यहाँ तक कि पूरे विश्व को कवर कर सकता है। इंटरनेट कनेक्शन WAN का एक उदाहरण है। वाइड एरिया नेटवर्क के अन्य उदाहरण मोबाइल ब्रॉडबैन्ड कनेक्शन्स जैसे 3G, 4G, 5G आदि हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *