Floppy Disk Drives Kya Hai?

हार्ड डिस्क ड्राइव (hard disk driver) की तरह ही कुछ वर्षों पहले तक फ्लॉपी डिस्क को पौसी (PC) के ‘डाटा सेन्टर (data center) की तरह उल्लेख किया जाता था।

दरअसल, पूर्व के पीसो (PC) में हार्ड डिस्क नहीं होती थी। उनका तमाम डाटा स्टोरेज फ्लॉपियों में हुआ करता था।

एक वक्त था जब फ्लॉपी डिस्क दाइ उच्च तकनीकी हुआ करती थी और कीमत भी बहुत हुआ करती थी।

हार्ड डिस्क (hard disk) के आविष्कार ने फ्लॉपी डिस्क का स्तर गिराकर इसे डाटा स्थानांतरण (data transfer) तथा सॉफ्टवेयर स्थापन (software installation) की द्वितीयक भूमिका में ला दिया।

सौडी रोम (CD-ROM) तथा इंटरनेट के आविष्कार के साथ ही सॉफ्टवेयर के आकार में बढ़ोतरी ने द्वितीयक भूमिका के रूप में भी फ्लॉपी डिस्क को खतरे में डाल दिया है।

फ़्लॉपी डिस्क विश्वव्यापी होने के कारण यह अभी भी अपने मूल रूप में दस से अधिक वर्षों से अपरिवर्तित है।

3.5 इंच के 1.44 एम. बी. का फ्लॉपी पिछले दस वर्षों में बने प्रत्येक पीसी (PC) पर वास्तविक रूप से मौजूद है जिस कारण यह अभी भी एक उपयोगी उपकरण की तरह है।

फ्लॉपी डिस्क की भूमिका (Role of a floppy disk )

आइए इस खण्ड में हम यह जानते हैं कि फ्लॉपी डिस्क की कम्प्यूटर सिस्टम में क्या भूमिका है ? फ्लॉपी डिस्क को भूमिका निम्न क्षेत्रों में है-

1)डाटा स्थानांतरण (Data Transfer) – फ्लॉपी डिस्क अभी भी एक पीसी (PC) से दूसरे पोसी पर फाइलों के स्थानांतरण का एक विश्वव्यापी साधन है।

कम्प्रेशन यूटीलिटोज (Compression utilities) के इस्तेमाल से, यहाँ तक की बड़े आकार के फाइलों को भी फ्लॉपी डिस्क में समाया जा सकता है

तथा कोई व्यक्ति किसी को भी डिस्क भेज सकता है और पूरी तरह आश्वस्त हो सकता है कि दूसरे छोर का कंप्यूटर भी इसे पढ़ लगा।

पीसी पर 35” फ्लॉपी एक मानक (standard) है। दरअसल, कई एपल और यहाँ तक कि यूनिक्स (umix) मशीन भी इन डिस्क को पढ़ सकते हैं।

2) छोटी फाइल स्टोरेज तथा बैकअप (Small file storage and backup) – कम मात्रा के डाटा का बैकअप लेने तथा स्टार करने हेतु फ्लॉपी डिस्क का इस्तेमाल अभी भी आपकी सोच से कहीं अधिक होता है

3) सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करना तथा ड्राइवर को अपडेट करना (Software installation and Driver updates) हार्डवेयर के ढेर सारे ड्राइवर सॉफ्टवेयर के वितरण हेतु अभी भी पलापिन का इस्तमाल करते हैं और कुछ सॉफ्टवयर के लिए फ्लॉप का इस्तेमाल अब भी होता है।

यद्यपि जैसे जैसे सॉफ्टवेयर बड़े होते जा रहे हैं यह कम सामान्य होता जा रहा है तथा सीडी-रोम ड्राइव्ज ज्यादा विश्वव्यापी बनती जा रही है।

आधुनिक पी.सी. (PC) में फ्लॉपी ड्राइव्ज़ की भूमिका के बावजूद उनके महत्व में आयी कमी को नकारा नहीं जा सकता।

फ्लॉपी की परफॉरमेंस पर अब बहुत कम ध्यान दिया जाता है। यहाँ तक की कम्प्यूटर खरीदते समय बाकी के भागों के मुकाबले में आंशिक रूप से भी इस पर चर्चा नहीं की जाती है|

संक्षेप में, आज फ्लॉपी ड्राइव एक उत्पादित वस्तु (commodity item) है। इसी कारण इस अध्याय में मैंने फ्लॉपी ड्राइव पर चर्चा तो की है

लेकिन ज्यादा गहराई तक नहीं गये हैं। इसके अलाव, चूंकि फ्लॉपी डिस्क की बनावट तथा लॉजिकल कार्य के कई पहलू हार्ड डिस्को के पहलुओं के समान है |

इसलिए मैंने हार्ड डिस्क का विस्तार से वर्णन किया है ताकि उसी से फ्लॉपी के बारे में भी बातें हो जाये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *