What is the Need of a Website?

किसी वेबसाइट की आवश्यकता क्या है ? (What is the Need of a Website)

एक वेबसाइट नये बाज़ारों तक आपको पहुँचा सकता है या आपको अपने वर्तमान ग्राहकों को आपके साथ बनाये रखने में भी आपकी मदद कर सकता है।

यह बहुल-पृष्ठ विज्ञापन के रूप में भी कार्य कर सकता है या फिर यह एक ऑनलाइन व्यवसाय भी हो सकता है जो इसकी स्वयं की आय का निर्माण करता है।

यह एक मिलन स्थल (meeting place), एक संसाधन केन्द्र (resource centre) के रूप में भी कार्य कर सकता है और यहाँ तक कि मनोरंजन भी प्रदान कर सकता है।

यदि आपको प्रचार करने की, सूचित करने की, विक्रय करने की, संवाद स्थापित करने की या मनोरंजन की आवश्यकता है तो इन सारी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक वेबसाइट का निर्माण हो सकता है।

परंपरागत मीडिया के मुकाबले वेब का फायदा इसकी उपलब्धता है। वेब पूरी दुनिया के श्रोताओं को वर्ष भर 24 घंटे प्रतिदिन उपलब्ध रहता है।

लोगों के पास अपनी सुविधा से निकाले गए समय में आपको जानने की स्वतंत्रता होती है। एक सुअभिकल्पित (well-designed) वेबसाइट के कम से कम निम्न फायदे हैं:

यह बहुल पृष्ठ विज्ञापन के रूप में कार्य करता है।

यह उत्पादों और सेवाओं को वैसे ही प्रदर्शित करता जैसे वे प्रदान किये जाते हैं।

यह ग्राहकों को सामान और सेवाएँ खरीदने में समर्थ बनाता है।

यह ऑनलाइन आरक्षण (reservations) की सुविधा प्रदान करता है।

यह ब्रैण्ड (brand) की पहचान को संप्रेषित करती है तथा विश्वास विकसित करता है।

यह सेवाओं की व्यवस्था के ज़रिये ग्राहक निष्ठा का विकास करता है।

यह संपर्क सूचना प्रदान करती है या ई-मेल के ज़रिये प्रत्यक्ष संपर्क प्रदान करता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *