वेबसाइट के प्रकार (Types of Websites)
वस्तुतः वेबसाइटों का वर्गीकरण करना अत्यंत कठिन कार्य है। वेबसाइटों के विविध प्रकार हैं जिनके विभिन्न उद्देश्य तथा विभिन्न शीर्ष स्तरीय डोमेन (Top Level Domains) जैसे edu, com, org इत्यादि हैं।
हालाँकि इस आधार पर कि वेबसाइट – प्रयोक्ताओं के प्रति किस तरह से प्रतिक्रिया दर्शाते हैं, उन्हें दो प्रकारों- स्थैतिक (static) और गतिक (Dynamic) में बाँटा जा सकता है।
Leave a Reply