सिक्यूरिटि मैनेजमेंट फंक्शन का परिचय (Security Management Function Overview)
स्वीकार्य खर्च पर व्यावसायिक जरूरत के साथ आई.टी. सर्विस लाइन और डाटा लाइन की गोपनीयता अखण्डता और उपलब्धता का प्रबंधन इस तरह किया जाता है कि सिक्यूरिटी से सम्बन्धित घटनाओं के अकरेन्स की रोकथाम की जाती है। इस फंक्शन मीशन को अचीव करने के लिए निम्नलिखित क्रियान्वित करने पड़ते हैं :
• ITIL – अॅलाइन्ड सिक्यूरिटी मैनेजमेंट फंक्शन
• समर्पित सुरक्षा प्रबंधन फंक्शन ओनॅर (स्वामी)
• व्यक्ति प्रक्रिया और फिजिकल एवं टेक्निकल आइटम्स को कन्सिडर करते हुए सिक्यूरिटी का हॉलिस्टिक मैनेजमेन्ट व्यू (विचार)
• सिक्यूरिटी मैनेज करने के लिए केन्द्रीकृत फंक्शन और सिक्यूरिटी रिलेटेड पालिसिज की स्थापना ।
• ऑनगोइंग मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग ऑफ सिक्यूरिटी सिक्यूरिटी रिलेटेड घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रोऐक्टिव एक्शन।
• ओवरऑल सिक्यूरिटी फंक्शन्स और कन्ट्रोल को सतत् इम्प्रूव करने के लिए सिक्यूरिटी फ्रैंकटिसेस की पिरिऑडिक ( नियतकालिक या मियादी ) अंकेक्षण |
• व्यवसाय और नियामक जरूरत के लिए जो बातें एक साथ संबंध हैं उनके लिए स्वीकार्य कॉस्ट लेवल पर प्रभावकारी सिक्यूरिटी नियंत्रण