कम्प्यूटर फ्रॉड (Computer Fraud)
कम्प्यूटर फ्रॉड का अर्थ है किसी भी तरह का बेईमानीपूर्ण तथ्यों का झूठा निरूपण और ऐसा करने के लिए दूसरे को प्रेरित (इनड्यूस) करने का इरादा रखना या ऐसा कुछ करना जिससे नुकसान उत्पन्न हो। इस कनटेक्स्ट (सन्दर्भ) में, फ्रॉड के परिणाम स्वरूप के द्वारा बेनिफिट प्राप्त किया जाएगा।
• कम्प्यूटर इनपुट को अनधिकृत रूप में परिवर्तित करना। इस काम के लिए थोड़े तकनीकी विशेषता की जरूरत होती है और यह कार्य डेटा बदलने वाला कर्मचारियों के द्वारा चोरी का कोई अनकॉमन (असामान्य) तरीका नहीं है या अनधिकृत इन्स्ट्रक्शन्स को इन्टर करना या अनधिकृत प्रोसेस का इस्तेमाल करना।
• आल्टरिंग, डिस्ट्रामिंग, सप्रेसिंग या आउटपुट चुराना, आमतौर अनधिकृत ट्रानजेक्सन्स को कन्सील (छुपाना) करना; सभी कृत्य खोज पाना कठिन होते हैं।
• स्टोर्ड डेटा को बदल डालना या हटा डालना या
• बदलकर अथवा मैजूदा सिस्टम टूल्स या सॉफ्टवेयर पैकेजेज का मिसयूज (दुरूपयोग) करना या फ्रॉडुलेन्ट परपसेस (ध गोखाधड़ी के इरादे से मौजूदा सिस्टम को बदल डालना या कोडराइटिंग करना इत्यादि। इन समस्त कार्यों के लिए वास्तविक प्रोग्रामिंग स्कूिल की जरूरत पड़ती है जो सामान्य बातें नहीं हैं ।