Adobe PageMill kya hai?

अडोब पेजमील (Adobe PageMill)

अडोब पेजमील एक डब्ल्यू. वाई. एस. आई. डब्ल्यू. वाई. जी. एच. टी. एम. एल. एडिटर है जो इन्टरफेस से लैस रहता है, जो प्रयोक्ताओं को “जैसा बनाओ वैसा देखो” की अनुमति देती है।

प्रयोक्ता एच. टी. एम. एल. सोर्स कोड को देखने और संपादित करने का विकल्प पा सकते हैं। यह अनुप्रयोग फ्रेम्स/तालिका , एफ. टी. पी. के ज़रिये साइट अपलोड करना और प्रोग्राम यथा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word), कोरल वर्ड परफेक्ट (Corel WordPerfect), माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel), कॉमा डिलिमिटेड फाइलों से टेक्स्ट इम्पोर्ट करने को सपोर्ट करता है।

Adobe PageMill

पेजमील को अडोब सिस्टम्स इंक (Adobe Systems Inc) के द्वारा मैकीनटॉश और विण्डोज 95 तथा बाद वाले प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप इससे सम्बन्धित जानकारी http:/www.adobe.com/prodinex/pagemill// main.html पर लॉग ऑन कर पा सकते हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *