परिचय (INTRODUCTION) web designing
कुछ वर्षों पूर्व तक कम्प्यूटर का प्रयोग सिर्फ लिखने और टेक्स्ट प्रिंट करने तक ही सीमित था और मल्टीमीडिया का उपयोग तो कल्पना से बाहर की बात थी। तकनीक में विकास के साथ आज मल्टीमीडिया एक आम बात हो गई है।
आप देख सकते हैं कि आज़ वेब पेज मल्टीमीडिया के साथ उभर कर सामने आ रहे हैं और माध्यम के नये आयाम जैसे त्रि-आयामी इत्यादि निर्मित हो रही है। तकनीक के आविर्भाव के साथ बाज़ार में वेब ऑथरिंग उपकरणों (tools) की जैसे बाढ़ सी आई हुई है।
अनगिनत कम्पनियों से भिन्न-भिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर (softwares) आए हुए हैं। वेब पेजों की अभिकल्पना और उन्हें नेट पर लोड करने के लिए जिन ऑथरिंग उपकरणों (tools) से हमारा सामना होता है, उनमें एच. टी. एम. एल. एडिटर, साइट प्रबंधन उपकरण (tools) इत्यादि शामिल हैं। इस पाठ में मुख्य वेब ऑथरिंग उपकरणों (tools) पर प्रकाश डाला गया है।
डब्ल्यू, वाई.एस.आई. डब्ल्यू. वाई. जी. डिज़ायन टूल्स (WYSIWYG DESIGN TOOLS)
डब्ल्यू. वाई. एस. आई. डब्ल्यू. बाई. जी. (WYSIWYG) का पूर्ण रूप व्हाट यू. सी. इज व्हाट यू. गेट (What You See Is What You Get) है।
ये ऐसे डिजाइन टूल्स हैं जिनका प्रयोग कर आप वेब पृष्ठ को ठीक उसी प्रकार डिजाइन करते हैं जिस प्रकार आप अपने दस्तावेज को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या इसी तरह के वर्ड प्रोसेसर में बनाते हैं।
इस प्रकार के टूल्स में जब आप वेब पृष्ठ को डिजाइन करते हैं तो वह ठीक उसी प्रकार दिखता है जिस प्रकार यह ब्राउजर पर दिखेगा। इस प्रकार के टूल्स वेब डिजायनिंग को अत्यंत सरल बनाते हैं तथा एक प्रशिक्षु कम्प्यूटर प्रयोक्ता भी इसकी सहायता से वेब पृष्ठ डिजाइन कर सकता है।
अडोब पेजमील (Adobe Page Mill), ए. ओ. एल. प्रेस (AOL Press), फ्रंटपेज (frontpage) इत्यादि कुछ इस प्रकार के डिजाइन टूल्स लोकप्रिय हैं।