HTML EDITORS kya hai?

एच. टी. एम. एल. एडिटर्स (HTML EDITORS)

एच. टी. एम. एल. डॉक्यूमेंट सामान्य टेक्स्ट फाइलें होती हैं जिन्हें एसकी (ASCII) के रूप में भी जाना जाता है। इसे किसी भी टेक्स्ट एडिटर की सहायता से बनाया जा सकता है। बाजार में विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए विभिन्न प्रकार के एडिटर उपलब्ध हैं।

उदाहरण के लिए यूनिक्स के लिए इमैक्स (Emacs) अथवा वी. आई. (VI), मैकिनतीश के लिए सिम्प्लटेक्स्ट (Simple Text), विण्डोज के लिए नोटपैड प्रयोग होते हैं। आप वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का भी प्रयोग कर सकते हैं यदि आप अपने दस्तावेज (document) को text only with line breaks के रूप में सुरक्षित करना याद रख सकते हैं।

कुछ व्हाट यू-सी-इज-व्हाज-यू-गेट एडिटर्स (editors) भी उपलब्ध हैं यथा होम पेज (home page) या अडोब पेजमिल (Adobe pageMill) को विण्डोज तथा मैकिनतोश (Macinosh) दोनों के लिए प्रयोग कर सकते हैं। आप इसमें से किसी का भी परीक्षण। कर सकते हैं यदि आपने कुछ बुनियादी एच. टी. एम. एल. टैगिंग (tagging) सीख लिया है।

व्हाट यू सी इज व्हाट यू-गेट का तात्पर्य यह है कि आप अपने एच. टी. एम. एल. डॉक्यूमेण्ट को प्रत्यक्ष रूप से डिजायन करें। डब्ल्यू. वाई. एस. आई. डब्ल्यू वाई. जी. (WYSIWYG) को प्रयोग करना किसी वर्ड प्रोसेसर को प्रयोग करने के समान है।

इस प्रकार के एडीटर में आपको सामान्य टेक्स्ट फाइल में मार्कअप टैग्स (tags) लिखने के बजाय विभिन्न टूल्स तथा मेन्यू की सहायता से टेक्स्ट को फॉरमेट तथा वेब पृष्ठ को डिजाइन करते हैं।

सभी डब्ल्यू, वाई. एस. आई. डब्ल्यू वाई. जी. एडिटा आवश्यक नहीं कि ये वांछित फीचरों को सपोर्ट करें। ऐसी स्थिति में उन फीचरों को कोड करने के लिए एच. टी. एम. एल. की जानकारी उपयोगी होता है।

एच.टी.एम.एल. के तत्व (Elements of HTML)

एच.टी.एम.एल. तत्व (HTML Element), एच.टी.एम.एल. दस्तावेज का एक आधारभूत अंग है। तत्वों के उदाहरणों में हेडस (Heads), तालिकाएँ (Tables), अनुच्छेद (Paragraphs) तथा सूचियाँ (Lists) शामिल हैं। तत्वों में सादे टेक्स्ट, अन्य तत्व तथा दोनों शामिल हो सकते हैं।

टैग्स (Tags) प्रत्येक वेब पेज कई तत्वों से मिलकर बना होता है। ये तत्व एच.टी.एम.एल. कोड द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं। इन तत्वों को टैग (Tag) कहते हैं। टैग (Tag) को हमेशा कोणक-कोष्ठकों (angle brackets) (<>) में बन्द किया जाता है। सामान्यत: टैग्स (Tags) जोड़े में उपलब्ध होते हैं, ओपनिंग (opening) व क्लोजिंग (closing) । क्लोजिंग टैग, ओपनिंग टैग की तरह ही होता है, पर यह एक फारवर्ड स्लैश (/) के साथ प्रारम्भ होता है।

प्रारूप : <Tagname>.. </Tagname>

उदाहरण : <P>…… </P>

एट्रिब्यूटस (Attributes)

एट्रीब्यूट किसी उपयोगकर्ता को (जो कि एच.टी.एम.एल. का उपयोग कर रहा है) यह बताता है कि किसी वेब ब्राउजर को किस तरह टैग का उपयोग करना चाहिए। एंड टैग (End Tag) को छोड़कर, स्टार्ट टैग (Start tag) एट्रीब्यूट को रख सकता है।

प्रारूप :

Attribute = “value”

उदाहरण : align=”center

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *