Introduction Hyper Text Markup Language(Hindi)

परिचय (Introduction)

हायपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा (Hyper Text Markup Language) वेब साइट विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहलू है। हम वेब पेजों को लिखते हैं जिसमें मुख्यतः इसी भाषा के कोड होते हैं।

जैसाकि नाम इंगित करता है यह भी अन्य उच्च स्तरीय भाषाओं की ही भाँति है। परन्तु इसे सीखना अन्य उच्चस्तरीय भाषाओं की अपेक्षाकृत सरल है। इस अध्याय में हम एच.टी. एम.एल. की चर्चा विस्तार से करेंगे तथा इस अध्याय को पढ़ने के बाद आप सामान्य वेब पेज को बनाने में सक्षम होंगे।

हायपर टैक्स्ट मार्कअप भाषा की अवधारणा (Concept of Hyper Text Markup Language)

एच.टी.एम.एल. एक सरल कम्प्यूटर भाषा है जिसे हम पेज डिस्क्रीप्शन (Page Description) भाषा भी कह सकते हैं। इसमें कोडों का समूह होता है जो यह तय करता है कि वेब पेज, ब्राउजर में किस तरह दिखेगा। एच.टी.एम.एल., हायपर टैक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language) का संक्षिप्त रूप है।

हायपरटैक्स्ट एक विशेष प्रकार का टैक्स्ट होता है। यह पुस्तक के विषय-वस्तु की तरह क्रमबद्ध (Sequential) नहीं होता । जिस प्रकार हम पुस्तक में कोई सूचना जल्दी में देखना चाहते हैं तो पुस्तक के इंडेक्स (Index) में जाकर उस सूचना को देखते हैं। ठीक उसी प्रकार हायपर टैक्स्ट कार्य करता है।

आप शब्द तथा चित्रों को दूसरे पेजों के साथ जोड़ सकते हैं तथा जब आप उन शब्द तथा चित्रों का चयन करेंगे वह उस विशेष पेज तक आपको ले जाएगा। वेब का मुख्य आधार यही हायपर (लिंकिंग) है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *