Mailing List Services kya hai?

मेलिंग लिस्ट सेवाएँ (Mailing List Services)

वेब आधारित सेवाएँ ऐसे लिस्टों को रन करने तथा उसे बनाए रखने का सरल रास्ता प्रस्तुत करता है। इस प्रकार के लिस्ट 1990 में बहुत लोकप्रिय थे, परन्तु इसमें से बहुत सारे अधिकार में ले लिया गया अथवा ये दिवालिया हो गये।

इस कारण अब सबसे अधिक लोकप्रिय प्रदाता (provider) याहू (yahoo) है। इसके प्रयोगकर्ता में ऐसे संगठन शामिल हैं जिसे पहली दृष्टि में याहू का प्रतिद्वन्दी समझा जाता था। MSN ग्रुप को याहू के समीप आने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडी। Freelist.org तकनीक सम्बन्धित (technology related) वेब आधारित सेवाएँ है

जो सभी फ्री सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता है। भले ही यह प्रयोक्ता को सेटअप करने में अधिक कठिन हो। गूगल ग्रुप (google group) के नये संस्करण के अन्तर्गत फ्री मेलिंग लिस्ट सेवाएँ और यूजनेट को एक्सेस करना शामिल है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *