Broad Band Connection kya hai?

ब्रॉड बैण्ड संयोजन (Broad Band Connection)

जब कई प्रयोक्ता इण्टरनेट संयोजन को लैन के माध्यम से साझा करते हैं तब नेटवर्क तथा इन्टरनेट सेवा प्रदाता के बीच का कनेक्शन (Connection) उपयुक्त होना चाहिये ताकि प्रयोक्ता के सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

Broadband connection

इसका प्रायः तात्पर्य यह होता है कि सभी प्रयोक्ता के द्वारा निर्मित यातायात (traffic) को एक ही समय में सपोर्ट किया जाये। सौभाग्यवश, टेलीफोन कम्पनियाँ, केबल टी. वी. सेवाएँ तथा अन्य सप्लायर्स यथा बड़ी नेटवर्क कम्पनियाँ तथा उपग्रह सेवा प्रदाताओं के माध्यम से समर्पित उच्च गति के डेटा सर्किट उपलब्ध होते हैं। ये उच्च गति की सेवाएँ ब्रॉड बैण्ड संयोजन कहलाती हैं क्योंकि ये फाइबर ऑप्टिक्स (Fiber optics), माइक्रोवेव (Microwave) तथा अन्य प्रौद्योगिकियों जैसे माध्यम को प्रयोग करते हैं जो कई संकेतों को एक बार में नियंत्रित कर सकते हैं।

ब्रॉड बैण्ड का मतलब वैसे संयोजन से है जो सबसे अधिक तेज डायल-अप संयोजन से भी तेज गति से डेटा का संचार कर सके।

यदि आप लैन के माध्यम से विद्यालय या कार्यालय में संयोजन करते हैं तो लैन का इण्टरनेट संयोजन उच्च गति वाला संयोजन जो सम्भवत: T1 या T3 होता है, के माध्यम से हो सकता है यहाँ तक कि नेटवर्क पर सैकड़ों की संख्या में प्रयोक्ता होने के बाद भी ये अत्यधिक तेज संयोजन (connection), बड़ी फाइलों तथा जटिल वेब पेजों को भी शीघ्र डाउनलोड कर पाते हैं।

अब ब्रॉड बैण्ड की सेवा घरों में भी व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करने हेतू उपलब्ध है जो 56. के. बी. पी. एस. मोडेम संयोजन से कई गुणा अधिक तेज तथा सस्ते हैं। ब्रॉड बैण्ड संयोजन की न्यूतमम गति 256 किलो बाइट प्रति सेकण्ड होती

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *