VSAT kya hai?

वीसैट (VSAT)

वीसैट (VSAT) वीसैट एक छोटा अचर अर्थ स्टेशन (earth station) है, जो उपग्रह आधारित संचार नेटवर्क को स्थापित करने में आवश्यक संचार लिंक को उपलब्ध कराता है। यह उन लोगों के लिए कम लागत वाला एक समाधान (cost-effective solution) प्रस्तुत करता है,

(Vsat)

जिन्हें एक स्वतंत्र कम्यूनिकेशन्स नेटवर्क की आवश्यकता होती है ताकि वे बडी संख्या में भौगोलिक रुप से बिखरे साइटों को संयोजित कर सकें तथा जहाँ अन्य संयोजन विकल्पों को कार्यान्वित करना सम्भव नहीं है।

सैट (SAT) नेटवर्क इन्टरनेट, डाटा, लैन (LAN), वॉइस (Voice)/ फैक्स संचार को सपोर्ट करने में सक्षम मूल्य वर्धित उपग्रह-आधारित सेवाएँ प्रदान करता है तथा शक्तिशाली, विश्वसनीय, निजी एवं सार्वजनिक नेटवर्क संचार समाधान प्रदान कर सकता है । वीसैट में लीज्ड लाइनों (leased lines) एवं अन्य ताररहित संचार माध्यमों की अपेक्षा निश्चित रूप से स्पष्ट लाभ मिलता है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *