वेब सर्वर प्लेटफॉर्म का चुनाव करना (Choosing a Web Server Platform)
वेब हॉस्टिंग में जो लोग नये हैं उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती वेब सर्वर का चुनाव करना होता है। अर्थात् आपके वेब साइट को होस्ट करने वाले सर्वर का प्लेटफॉर्म कौन-सा है। इसके लिए कई विकल्प हैं जिनमें से विण्डोज तथा लाइनक्स वेब सर्वर के अंतर को स्पष्ट किये गये हैं।
लाइनक्स के कई डिस्ट्रीब्यूशन्स हैं जिसके कारण उत्पाद के मामले में लाइनक्स बाजार में बहुत अधिक विश्वसनीय नहीं है। दूसरा यह कि लाइनक्स डिस्ट्रीब्यूशन किसी बड़ी कम्पनी के द्वारा विकसित नहीं किया जा रहा है। अपितु आई.बी.एम. लाइनक्स का एक बड़ा बैकर (backer) है परन्तु लाइनक्स का इसका कोई बैण्ड डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हैं।
लाइनक्स तथा विण्डोज दोनों ही ग्राफिकल यूजर इंटरफेस तथा कमाण्ड लाइन इंटरफेस प्रदान करता है। लाइनक्स सामान्यतः दो प्रकार का के.डी.ई. (KDE) तथा जीनोम (Gnome) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।
गति, दक्षता (efficiency), तथा विश्वसनीयता के संदर्भ में लाइनक्स का कोई भी सर्वर ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के बगैर विण्डोज सर्वर संस्करण के अपेक्षाकृत ज्यादा उपयुक्त है। लाइनक्स आधारित कम्प्यूटर को विण्डोज आधारित कम्प्यूटर की अपेक्षाकृत दूर से नियंत्रित करना आसान है।
लाइनक्स तथा विण्डोज सर्वर के संदर्भ में यह आम बात है कि लाइनक्स लगभग निशुल्क है जबकि विण्डोज सर्वर को खरीदना महँगा है।
लाइनक्स आमतौर पर कम्प्यूटर के साथ पूर्व स्थापित मिलता है तथा विण्डोज आमतौर पर नये कम्प्यूटर के साथ भी निशुल्क नहीं होता है।
• लाइनक्स के कई डिस्ट्रीब्यूशन्स को आप सी.डी. से भी चला सकते हैं। जबकि विण्डोज को हार्ड डिस्क पर स्थापित करना आवश्यक है।
इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण जो मुद्दा है वह सर्वर सुरक्षा का है। लाइनक्स क्रॅश-प्रोन (crash prone) है अर्थात् यह लगभग किसी भी स्थिति में क्रॅश नहीं हो सकता है।
जबकि विण्डोज यह कभी भी आश्वासन नहीं देता कि यह क्रॅश नहीं होगा। चूँकि वेब सर्वर एक अत्यंत महत्वपूर्ण सिस्टम होता है तथा यह अपने ग्राहकों को 24 घंटे, 365 दिन सेवा देने का वादा करता है
इसका क्रॅश होना एक अत्यंत महत्वपूर्ण बिन्दु है। पाँच मिनट के लिए भी सर्वर का बंद होना बड़े आर्थिक नुकासान का कारण बन सकता है।
Leave a Reply