आइये इस खण्ड में हम जानते हैं कि कंट्रोल यूनिट क्या है ? यह भाग कम्प्यूटर को आन्तरिक क्रियाओं (Internal operations) की नियंत्रण करता है।
यह इनपुट आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित करता है, साथ ही समारी और ए.एल.यू. (ALU) के मध्य डाटा के आदान प्रदान को निर्देशित करता है।
यह प्रोग्राम को एक्जिक्यूट करने के लिए प्रोग्राम के निर्देशों (Instructions) को ममारी में से प्राप्त करता है। निर्देशों क विद्युत संकेतों (Electric Signals) में परिवर्तित करके यह उचित डिवाइसेज तक पहुँचाता है|
जिससे डाटा प्रोसेसिंग हेतु डाटा, मेमोरी में कहाँ उपस्थित है, क्या किया करनी है तथा प्रोसेसिंग के पश्चात आउटपुट मेमारी में कहाँ स्टोर होना इन सभी निर्देशों के विद्युत संकेत, सिस्टम बस (System Bus) की कंट्रोल बस (Control Bus) के माध्यम से कम्प्यूटर के विभिन्न भागों (Components) तक संचारित होते हैं।