Credit Card Based Electronic Payment System kya hai?

क्रेडिट कार्ड आधारित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (Credit Card Based Electronic Payment System)

डिजिटल कैश व इलेक्ट्रॉनिक कैश से संबंधित जटिलता से बचने के लिए उपभोक्ता व वेन्डर इण्टरनेट पर क्रेडिट कार्ड भुगतान को एक संभावित प्रामाणिक विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

आधारभूत प्रक्रिया में कुछ खास नया नहीं है। यदि उपभोक्ता कोई उत्पाद या सेवा खरीदना चाहते हैं तो वे संबद्ध सेवा प्रदाता को अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी उपलब्ध कराते हैं और क्रेडिट कार्ड संगठन इस भुगतान को किसी अन्य भुगतान की तरह ही निबटाती है। हम ऑन लाइन नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड भुगतान को तीन भागों में बाँट सकते हैं।

साधारण क्रेडिट कार्ड ब्योरे का प्रयोग करता हुआ भुगतान भुगतान का सबसे आसान तरीका किसी सार्वजनिक – नेटवर्क जैसे टेलिफोन लाइनों या इन्टरनेट पर एन्क्रिप्शन रहित क्रेडिट कार्ड का आदान-प्रदान है।

इन्टरनेट के निम्न स्तर की सुरक्षा व्यवस्था इसे थोडा समस्या जनक बना देती है (कोई भी स्नूपर क्रेडिट कार्ड पढ़ सकता है और इस तरह के प्रोग्राम भी बनाये जा सकते हैं

जो इन्टरनेट ट्रैफिक को स्कैन कर और संख्याओं को अपने मालिक के पास भेज सकते हैं। ) प्रमाणीकरण भी एक महत्त्वपूर्ण समस्या है और यह सुनिश्चित करना वेन्डर का दायित्व है

कि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहा व्यक्ति ही इसका मालिक है। एन्क्रिप्शन (encryption) के बिना इसका कोई रास्ता नहीं है।

एन्क्रिप्टेड (encrypted) क्रेडिट कार्ड ब्योरे का प्रयोग कर किया गया भुगतान समझदारी की बात यह है कि भेजने से पूर्व आपके क्रेडिट कार्ड ब्योरे को एन्क्रिप्ट किया जाये, पर उसमें भी कुछ कारकों पर विचार करना आवश्यक होता है।

उसमें से एक क्रेडिट कार्ड आदान-प्रदान पर आने वाला खर्च है। यह खर्च, लेन-देन में अतिरिक्त खर्च जोड कर कम मूल्य के भुगतान (माइक्रो भुगतान) पर रोक लगा देगा।

तृतीय पक्ष सत्यापन का प्रयोग कर किया गया भुगतान सत्यापन और सुरक्षा समस्या का एक समाधान तृतीय पक्ष का प्रवेश है। तृतीय पक्ष कोई ऐसी कंपनी हो सकती है जो दो ग्राहकों के मध्य किये गये भुगतान को प्राप्त करे तथा इसे स्वीकृति प्रदान करें।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *