CRT VS LCD Main Antar Kya Hai?

सॉ० आर० टी० तथा एल० सी० डी० में रूप, आकार, कीमत, कार्यप्रणाली का बहुत बड़ा अंतर है।

आज डेस्कटॉप कम्प्यूटर के साथ भी सी० आर०टी० का उपयोग कम होता जा रहा है तथा एल० सी० डी० इसकी जगह ले रहा है।

सी० आर० टी० और एल० सी० डी० मॉनीटर के कार्यप्रणाली भी भिन्न है। एल० सी० डी० मानीटर में पतले पोलराइन्ड शीट्स के बीच लिक्विड क्रिस्टल होत हैं।

लिक्विड क्रिस्टल लिक्विड चारकोल्स होते हैं। इसके कारण एल० सी० डी० अपेक्षाकृत पतले तथा सी० आर० टी० के मुकाबले में अधिक हल्के होते हैं।

एल० सी० डी० सी०आर० टी० के मुकाबले मात्र एक तिहाई हो कर्जा (power) लेते हैं तथा सी० आर० टी० के मुकाबले इससे कम विकिरण निकलती है।

फलस्वरूप आँखों में तनाव कम होती है। एल० सी० डी० मॉनीटर की एक कमी भी है। यह केवल 160 डिग्री पर ही दिखता है। इसलिए दूसरी ओर से यह स्पष्ट नहीं दिख जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *