E-Governace kya hai?

परिचय (Introduction) E-Governance

जब सरकार अपनी इफेक्टिवनेंस, एफिशिएंसी सर्विस डिलिवरी को इम्प्रूव करने व डेमोक्रेसी को प्रमोट करने के लिए कई तरह की मॉडर्न इन्फॉर्मेशन और कम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजीज को काम में लेती है तो इसे ई-गवर्नेस कहते हैं।

ई-गवर्नेस में काम में आने वाली ये मॉडर्न टैक्नोलॉजीज हैं – इंटरनेट, लोकल एरिया नेटवर्क्स, मोबाइल्स आदि। ई-डेमोक्रेसी को दो शब्दों इलेक्ट्रॉनिक और डेमोक्रेसी से मिलाकर बनाया है। ई-डेमोक्रेसी में इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजीज और कम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजीज को पॉलिटिकल और गवर्नेस प्रोसेसेज में काम में लिया जाता है।

डिजिटल शब्द को यहां प्रयुक्त करने का कारण यह है कि इस में इन्फॉर्मेशन की नॉलेज और कम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजी को एक्सिस करने में इनकी डिजिटल अवस्था होती है।

साइबर क्राइम एक अनलॉफूल एक्ट है, जिसमें कम्प्यूटर एक टूल होता है और यह इस क्राइम का शिकार भी बनता है। साइबर क्राइम में ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटीज होती हैं जो इंडियन पैनल कोर्ट के अनुसार ट्रेडिशनल क्राइम होते हैं, जैसे चोरी, फ्रॉड, फोरजरी, डीफेमेशन आदि।

इस अध्याय में आप ई-गवर्नेस, ई-डेमोक्रेसी, प्राइवेसी व सिक्यूरिटी इश्यूज, डिजिटल डिवाइड साइबर काडम आदि के बारे में अध्ययन करेंगे।

ई-गवर्नेस के निर्णायक (Defining of e-Govenance)

E-Governance क्या है ?

यह सरकार द्वारा इंटरनेट, लोकल एरिया नेटवर्क, मोबाइल आदि जैसे आधुनिक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की एक श्रृंखला का उपयोग है ताकि प्रजातांत्रिक व्यवस्था को ज्यादा प्रभावी, दक्ष, सेवा प्रदायी बनाया जा सके, साथ ही लोकतंत्र की ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट किया जा सके।

गवर्नेस : सूचना संदर्भ (परिप्रेक्ष्य ) में

• प्रतिनिध्यात्मक लोकतंत्र इस बात पर यकीन करता है कि किसी तरह का निर्णय लेने का सबसे अच्छा तरीका है कि उस निर्णय में शासन के सारे नागरिकों की विस्तृत पार्टिसिपेशन होनी चाहिए और जिनके पास रेलिवेन्ट (प्रासंगिक) इनफॉरमेशन की पहुँच भी हो। • गॅवॅन्मेंट स्वयं स्वभाववश इनफॉरमेशन इनटेंसिव आर्गनाइजेशन है।

इनफॉरमेशन एक तरह से पावर है और इनफॉरमेशन मैनेजमेंट राजनीतिक अभिक्रिया है

गॅवनेंस : आई.टी. फ्रेमवर्क में

• इन्टरनेट और इलैक्ट्रॉनिक कॉमर्स के विस्तार, गवर्नेन्स की प्रक्रिया में विभिन्न स्टैक होल्डर्स के बीच संबंधों को पुन परिभाषित करना

• गॅवनेंस का एक नया मॉडल वर्चुअल स्पेस में ट्रॉन्जेक्सन्स, डिजिटल इकॉनमी और नॉलेज ऑरियेन्टेड सोसाइटिज साथ डील करने पर आधारित होगा।

इलेक्ट्रॉनिक गॅवर्नेस एक उभरता हुआ ट्रैण्ड है, जिसे गॅवॅन्मेंट के कार्यों के तरीकों को रि-इनवेंट किया जा सके।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *