इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट kya hai?(Electronic Waste)

इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (Electronic Waste)

ई-वेस्ट या इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट ऐसा इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेन्ट है, जिसे छोड़ दिया गया है। इसमें काम करने वाली तथा टूटी-फूटी वस्तुएं सम्मिलित है, जिन्हें गारबेज (कचरे में फेंक दिया जाता है या गुडविल की तरह किसी चैरिटी रिसेलर को डोनेट कर दिया जाता है। अक्सर, स्टोर में न बिकने वाली वस्तुओं को बाहर फेंक दिया जाता है। ई- वेस्ट विशेष रूप से बहुत खतरनाक होते हैं, क्योंकि उन्हें गाड़ने के बाद उनमें से टॉक्सिक केमिकल्स का रिसाव होने लगता है।

अन्य शब्दों में ई-वेस्ट वह टर्म है, जिसका उपयोग कम्प्युटर, लैपटॉप, टीवी, मोबाइल फोन्स MP3 प्लेयर्स आदि जैसे पुराने इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएन्सेस को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाता है, जिन्हें उनके ऑरिजिनल युजर्स द्वारा डिस्पोज कर दिया गया है। ई-वेस्ट की तीन प्रमुख श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात् बड़े हाउसहोल्ड अप्लाएन्सेस, IT तथा टेलीकॉम, और कन्ज्यूमर इक्विपमेन्ट रेफ्रिजरेटर तथा वॉशिंग मशीन बड़े हाउसहोल्डको रिप्रेजेन्ट करते है, पर्सनल कम्प्युटर, मॉनिटर तथा लैपटॉप IT और टेलीकॉम को रिप्रेजेन्ट करते हैं, जबकि टीवी युरमेन्ट को रिप्रेजेन्ट करती है।

इनमें से प्रत्येक ई-वेस्ट आइटम्स में पाए जाने वाले 26 कॉमन कम्पोनेन्ट्स के सम्बन्ध में वर्गीकृत किया गया है। ये कम्पोनेन्ट्स प्रत्येक आइटम के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स बनाते है और इसलिए वे आसानी से पहचानने योग्य तथा हटाने योग्य होते हैं। ये कम्पोनेन्ट्स मेटल, मोटर कम्प्रेसर, कुलिंग प्लास्टिक, इन्सुलेशन, ग्लास, LCD, रबर, बायरिंग/

इलेक्ट्रिकल, कौन्क्रिट, ट्रांसफॉर्मर, मैग्नेट्रॉन, टैक्सटाइल, सर्किट बोर्ड, फ्लोरेसेन्ट लैम्प, इन्केनोसेन्ट लैम्प, हिटिंग एलिमेन्ट, थर्मोस्टेट, ब्रोमिनेटेड फ्लैम्ड रिटाटेन्ट (BER)- प्लास्टिक, बैटरीज, CFC/HCFC/HFC/HC एक्सटर्नल इलेक्ट्रिक लेबल्स, रिफेक्ट्री सिरेमिक फाइबर्स, रेडियोएक्टिव सम्मटान्सेस तथा इलेक्ट्रोलाइट कैपेसिटर्स L/D25mm से अधिक) को सम्मिलित करते हैं।

WEEE (वेस्ट इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेन्ट) / ई-वेस्ट का कम्पोजिशन बहुत ही विविध है और श्रेणियों के प्रोडक्ट्स में भिन्न है। इसमें 1000 से अधिक विभिन्न सबरान्सेस होते है, जो खतरनाक तथा गैर-खतरनाक श्रेणियों के अंतर्गत आते है।

इसमें लोह तथा अलौह धातु, प्लास्टिक्स, कांच, लकड़ी तथा प्लाइंड प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड, कॉन्टि तथा सिरेमिक, स्वर और अन्य आइटम्स सम्मिलित है। WEEE में आयरन तथा स्टील का लगभग 50% हिस्सा प्लास्टिक (21%) अलौह धातुओं (13%) और अन्य घटकों का है। अनीह धातुओं में तांबा, एल्युमिनियम जैसी धातुएँ और कीमती धातुएं होती है, उदाहरण के लिए, चाँदी, सीना, प्लेटिनम, पैलेडियम आदि। WEEE / ई-वेस्ट में लेड, मरक्यूरी, आमेनिक, कैडमियम, सेलेनियम और हैक्सालेन्ट क्रोमियम तथा फ्लेम रिटाइन्ट्स जैसे तत्त्वों की मौजूदगी उन्हें खतरनाक कचरे के रूप में वर्गीकृत करती है।

इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रिकल सामान को मुख्य रूप से तीन प्रमुख शीषों के तहत वर्गीकृत किया जाता है, जैसे- सफेद सामान, जिसमें एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, रेफ्रिजरेटर तथा वाशिंग मशीन जैसे हाउसहोल्ड अप्लाएन्सेज सम्मिलित हैं: भूरे रंग के सामान, जिसमे टीवी कैमकोर्डर, कैमरा आदि सम्मिलित है, में सामान जैसे कम्प्युटर, प्रिंटर, फैक्स मशीन, स्कैनर आदि। ये सामान उनके टॉक्सिक कम्पोजिशन के कारण रिसाइकल करने के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक जटिल है।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *