फ्री तथा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के उदाहरण (Examples of Free and Open Source Software)

फ्री तथा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के उदाहरण (Examples of Free and Open Source Software

लिनक्स (आपरेटिंग सिस्टम)

KDE, GNOME, XFce (डेस्कटॉप एन्वायर्नमेन्टस)

एंड्राइड (फोन आपरेटिंग सिस्टम / एन्वायर्नमेन्ट)

अपाचे (वेब सर्वर)

MySQL, PostgreSQL (DBMS ‘s/सर्वर्स)

पर्ल, PHP, पायथन (स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज)

Open Office (आफिस सॉफ्टवेयर सूट)

GCC (GNU कम्पाइलर कलेक्शन)

GNU टूलचैन : Autoconf, make आदि)

Git, सबवर्शन, CVS (वर्शन कंट्रोल सिस्टम्स)

OpenSSH (SSH सर्वर)

सेन्डमेल, पोस्टफिक्स (ईमेल ट्रांसपोर्ट सॉफ्टवेयर)

आक्टेव (GNU Matlab क्लोन)

GIMP (इमेल मैनिप्युलेशन फोटोशॉप)

वर्डप्रेस (ब्लॉगिंग)

ड्रूपल (कन्टेन्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *