फ्रीवेयर वी आर प्रोग्राम (Freeware VR Program)
कुछ फास्ट रैन्डरिंग प्रोग्राम हैं जिनको सोर्स कोड तथा शुल्क बिना रिलीज किया गया है। इन प्रोग्रामों का कापीराइट सामान्यतः फ्रीवेयर ने किया है
जिसका अर्थ है कि मौलिक जन्मदाता कापीराइट अपने पास रखे हुए हैं और इसका कॉमर्शियल उपयोग प्रतिबन्धित है।
यह पालिश्ड कॉमर्शियल प्रोग्राम नहीं है और अधिकतर लिखने वाले छात्र होते हैं, तथापि लोगों को, बीआर की दुनिया में कम खर्च में प्रवेश दिलाने के लिये यह प्रोग्राम मौजूद है।
Rend 386 एक ऐसा फ्रीवेयर पुस्तकालय और वर्ल्ड प्लेयर है जो 386/486 DOS सिस्टम के लिये लिखा गया है। इसको कनाडा के वाटर लू विश्वविद्यालय में डेव स्टैम्प (Dave Stampe) तथा बर्नी रोएल (Bernie Roel) ने लिखा है।
यह इमेज को 320 x 200 x 256 के रैजूलूशन पर बनाता है तथा अनेक एक्स्ट्रा डिवाइस, जैसे Mattel power glove, LC shutter glasses, Split screen sterio viewers इत्यादि को सपोर्ट करता है। Rend 386 एक संपूर्ण वर्ल्ड प्लेयर तथा एक सोर्स कोड दोनों है।
यह वर्ल्ड आब्जेक्ट बिल्डिंग के लिये फुल आथरिंग एनवायरमेंट उपलब्ध नहीं कराता है। ACK3D एक फ्रीवेयर C प्रोग्रामिंग पुस्तकालय है जिसको Lary Meyer ने विकसित किया है और जो (PC) पीसी सिस्टम्स के लिये एक तेज ‘raycasting’ रैन्डरर उपलब्ध कराता है।
गोसामर (Gossamer ) Apple Macintosh सिस्टम के लिये एक फ्रीवेयर VR पैकेज है जिसको जॉन ब्लासम (Jon Blossom) ने लिखा है।
अभी तक सोर्स कोड रिलीज नहीं किया गया है किन्तु (Jon) जॉन ने एक डेमो तथा एक थिंक C लाइब्रेरी (Think C library) रिलीज की है।
मल्टीवर्ज (Multiverse) एक फ्रीवेयर है जो Unix आधारित क्लाइन्ट/सर्वर पर आधारित है और जिसे राबर्ट ग्रान्ट (Robert Grant) ने लिखा है।
यह मल्टीयूजर नान इमरजिव, x- विन्डो आधारित वर्चुअल रियलिटी सिस्टम है जिसका मुख्य लक्ष्य मनोरंजन/ अनुसंधान है।
इसमें मल्टीपर्सन वर्ल्ड तथा एक लोकल या लांग हाल (haul) नेटवर्क पर एक क्लाइन्ट/सर्वर टाइप वर्ल्ड सिमुलेशन के सैट अप के लिये क्षमताएँ शामिल हैं। Unix के अनेक फ्लेवर्स के लिये मल्टीवर्ज (multiverse) सोर्स और बाइनरी उपलब्ध हैं।
MR Tool kit (एम आर टूल किट) Unix सिस्टम के लिये एक प्रोग्रामिंग लाइब्रेरी है जो अलबर्टा यूनिवर्सिटी से निःशुल्क उपलब्ध करायी गई है।
किन्तु लाइसेंसिंग करारनामा यह शर्त रखता है कि इससे कोई कॉमर्शियल प्रोडक्ट नहीं बनाया जायेगा।
VEOS एक और प्रोग्रामिंग टूलकिट है जो नेटवर्कड Unix मशीन पर वीआर के विकास के लिये एक आधार उपलब्ध कराता है।
सोर्स कोड वाशिंगटन विश्वविद्यालय की हयूमन इन्टरफेस टैक्नालाजी लैब (HITL) में उपलब्ध है (ftp.u.washington.edu