पेड वीआर प्रोग्राम (Paid VR Programs)
वर्चुअल रियलिटी स्टूडियो (अर्थात् वीआर स्टूडियो VRS) एक बहुत कम मूल्य का वीआर आधरिंग सिस्टम है के यूजर को अपने स्वयं के वर्चुअल संसार की परिभाषा करने की इजाजत देता है।
यूरोप में इस प्रोग्राम को “3D Constructign kit” भी कहते हैं। इस प्रोग्राम में काफी अच्छा ग्राफिकल इन्टरफेस है, जिसमें एक सरल स्क्रिप्टिंग भाष भी है।
कम मूल्य की वस्तुओं के बाजार में नया कदम रखने वालों में Lepton VR Data Modeling Toolkit प्रमुख है। इस पैकेज में DOS सिस्टम पर रियल यहम 3D डाटा माडलिंग के लिये C प्रोग्रामिंग लाइब्रेरी का एक संग्रह है।
मैकिनतोश (Macintosh) के बाजार के लिये Vivi Star Consulting से Qd3d, 3dpane, तथा Smartpane] [0++ लाइब्रेरी है।
ये लोकप्रिय Macintosh C++ कम्पाइलर और साथ ही Think c6.0 के 3D ग्राफिक फंक्शन का सम्पूर्ण सूईट (suite) उपलब्ध कराते हैं।
VREAM Inc से MS-DOS सिस्टम के लिये VREAM एक संपूर्ण VR आथरिंग पैकेज है। वस्तुओं तथा संसार बनाने एवं काफी शक्तिशाली स्क्रिप्टिंग भाषा के लिये, यह एक अच्छा GUI वातावरण उपलब्ध कराता है।
VREAM विभिन्न प्रकार की इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को सपोर्ट करता है जिनमें HMDs भी सम्मिलित हैं। केवल प्लेबैक योग्यता उपलब्ध कराने के लिये कम दामों पर रन टाइम सिस्टम के दो version उपलब्ध हैं।
कम दाम वाले रस टाइम केवल स्टैण्डर्ड VGA डिस्प्ले तथा माउस के साथ ही कार्य करते हैं। ज्वायस्टिक के साथ काम करेंगे। उन्नत रन टाइम सिस्टम अधिक डिवाइसेज को सपोर्ट करते हैं।
Virtus Corp. से Virtus walkthrough है जो Mac और Windows सिस्टम दोनों के लिये उपलब्ध है।
यद्यपि यह बनाये गये संसारों में व्यूप्वाइन्ट के इन्टरैक्टिव नियंत्रण की योग्यता तथा एक सुन्दर 3d माडलिंग पैकेज उपलब्ध करवाता है, तथापि यह वस्तुओं के साथ इन्टरैक्शन की अनुमति नहीं देता। ताजा संस्करण Walk through Pro टैक्सचर मैप्स (texture maps), Quick Time मूवीज को सपोर्ट करता है।
Sense 8 World Tool Kit (WTK) संभवतः इस प्रकार का सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है। यह अनेक प्रकार के प्लेटफार्मों PC से हाई एण्ड (High end) SGI बाक्सेज (Boxes) तक चलता है। इसने श्रेष्ठता के अनेक पुरस्कार अर्जित किये हैं।
Autodesk Cyberspace Development Kit C++ MSDOS सिस्टम्स के लिये लाइब्रेरी है जो Metaware high c/ C++ कम्पाइलर और Pharlap Dos 32bit Extender प्रयोग करती है।
यह VESA डिस्प्ले और साथ ही अनेक रैन्डरिंग एक्सीलेटर बोर्ड्स (SPEA Fireboard, FVS Sanphire, Division’s view) को सपोर्ट करती है।
Stray light Corp. Photo VR नाम का एक पैकेज बनाता है जो विशेष रैन्डरिंग बोर्ड (Intel Action Media Cards) का उपयोग श्रेष्ठ टैक्सचर्ड मैप्ड वाकथ्रू वातावरण प्रदान करने के लिये करता है।
• वर्चुअल संसारों के लिये Dimension International का Superscape VRT3 एक बहुत शक्तिशाली आथरिंग सिस्टम है।
यह संसारों और वस्तुओं के लिये ग्राफिकल वातावरण तथा एक कम (lower) स्तर (level) तक C लाइब्रेरी दोनों उपलब्ध कराता है।
Division Ltd. वीआर के लिये एक प्रोग्राम वातावरण (environment) बेचता है जिसे dvs कहते हैं। यह पैकेज SGI सिस्टम्स IBM RS/6000 वर्क स्टेशन्स और एक प्रोपाइटरी Division वर्क स्टेशन पर चलाता है।