हैकिंग (Hacking)
हैकिंग इन्फॉर्मेशन, डेटा या फाइल्स को चुराने या मैनिप्युलेट करने के लिए किसी नेटवर्क या कन्प्युज में अनआथोराइज्ड एंट्री है। इस प्रोसेस में सम्मिलित व्यक्ति को हैकर कहा जाता है। कम्प्युटर हैकिंग कई प्रकार के प्रोग्राम्स, जैसे- रूटकिट, ट्रोजन, कीलॉगर आदि का उपयोग करके की जाती है। हैकर्स, युजर्स की पर्सनल या फाइनेन्शियल डिटेल्स को कैप्चर करने के लिए ब्राउजर हाइजैक्स, स्पूफिंग, फिशिंग आदि जैसी टेक्निक्स का उपयोग करते हैं।
अन्य शब्दों में, हैकिंग एक कम्प्युटर सिस्टम या कम्प्युटर के भीतर एक प्राइवेट नेटवर्क को एक्सप्लॉइट करने का प्रयास है। सीधे शब्दों में कहें, तो यह किसी अवैध उद्देश्य के लिए कम्प्युटर नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम्स पर अनआथोराइज्ड एक्सेस या कंट्रोल है।
हैकिंग का बेहतर वर्णन करने के लिए पहले हैकर्स को समझना होगा। कोई भी उन्हें आसानी से कम्प्युटर में बुद्धिमान तथा अत्यधिक कुशल समझ सकता है। वास्तव में, एक सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने के लिए वास्तव में बनाने की तुलना में अधिक बुद्धिमता तथा विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। कोई कठोर या तेज नियम नहीं है, जिससे हम हैकर्स को बेहतर तरीके से जान पाएँ। हालाँकि सामान्य कम्प्युटर भाषा में, हम उन्हें व्हाइट हैट्स, ब्लैक हैट्स तथा ग्रे हैट्स कहते हैं।
व्हाइट हैट प्रोफेशनल्स इसे और अधिक हैक-प्रूफ बनाने के लिए अपने सिक्योरिटी सिस्टम्स को चैक करने के लिए हैक करते हैं। अधिकतर मामलों में, वे एक ही आर्गेनाइजेशन का हिस्सा होते हैं। ब्लैक हैट हैकर्स व्यक्तिगत लाभ के लिए सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए हैकिंग करते हैं। वे आथोराइज्ड युजर्स को डिस्ट्राय कर सकते हैं, चोरी कर सकते हैं, और सिस्टम को एक्सेस करने से रोक सकते हैं। वे सिस्टम में कमियाँ तथा कमजोरियाँ ढूंढकर ऐसा करते हैं।
कुछ कम्प्युटर विशेषज्ञ उन्हें हैकर्स के बजाए ब्रेकर्स कहते हैं। ये हैट हैकर्स में वे जिझासु व्यक्ति सम्मिलित होते हैं, जिनके पास नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम में संभावित कमियों का पता लगाने के लिए पर्याप्त कम्प्युटर लैंग्वेज स्किल्स होती हैं। ग्रे हैट्स, ब्लैक हैट्स से इस अर्थ में भिन्न हैं क्योंकि पूर्व नेटवर्क सिस्टम के एडमिन को सिस्टम में खोजी गई कमजोरियों के बारे में सूचित करता है, जबकि बाद वाला केवल व्यक्तिगत लाभ की तलाश में होता है। व्हाइट हैट हैकर्स द्वारा कि गए कार्य को छोड़कर बाकी सभी तरह की हैकिंग को अवैध माना जाता है।