Hard Disk Platters & Media Kya Hai?

प्रत्येक हार्ड डिस्क में एक या अधिक सपाट (flat) डिस्क होती हैं जो ड्राइव में डाटा स्टोर करने के लिए होती हैं।

इस डिस्क को प्लैटर्स कहा जाता है। ये दो मुख्य पदार्थ से बनी होती हैं। पहला सबस्ट्रेट (substrate) पदार्थ जिससे प्लेटर्स का अधिकतम भाग बना होता है

जो प्लैटर को संरचना तथा कठोरता प्रदान करता है । दूसरा इसमें चुम्बकीय मीडिया (magnetic media) लेप होता है जो मैग्नेटिक तरंग (impulse) को रखता है

जो डाटा को निरूपित करती है। हा मोदिया का नाम वस्तुतः प्रयुक्त प्लैटर्स की कठोरता के कारण पड़ा है

जो फ्लॉपी डिस्क तथा मीडिया जो लचीले (flexible) प्लैटर्स का प्रयोग करते हैं, के विपरीत है। वस्तुतः जब पदार्थ लचीला होता है

तो हम उन्हें प्लैटर्स कह भी नहीं सकते हैं। प्लेटर्स का मतलब ही कुछ ठोस से होता है। प्लैटर्स में ही डाटा रिकॉर्ड होता है ।

इसी कारण प्लैटर्स को क्वालिटी तथा विशेषकर उनका मोडिया लैप (coating) सोफ्ट होता है।

प्रत्येक प्लैटर की सतह तथा हार्ड डिस्क को भी एक बिल्कुल साफ-सुथरे कमरे में असेम्बल किया जाता है

ताकि प्लैटर्स पर पड़ने वाली गंदगी या किसी प्रकार के जमाव को कम से कम किया जा सके ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *