इन्टरफेस डिवाइसेस (Interface Devices)
डाय ग्लोव (data glove) वान्ड्स (wands), स्टेयर स्टैपर्स (stair steppers) तथा वर्चुअल एनवायरमेन्ट में इस्तेमाल होने वाली अन्य डिवाइस वर्चुअल रियलिटी में पोस्टल की तरह सेवा देती हैं।
डाटा ग्लोव (Data gloves)
डाटा ग्लोव कम्प्यूटर को जैसचरिंग (gesturing) कमाण्ड (command) देने का सरल तरीका देता है। यदि आप हैड माउन्टैड डिस्प्ले पहने हुए हैं तो की-बोर्ड (key-board) पर कमाण्ड पंच करना मुश्किल हो सकता है।
आप कम्प्यूटर को इस तरह प्रोग्राम कीजिये कि डाटा ग्लोव के साथ बनाये गये आपके जैसचर (gesture) पर कम्प्यूटर मोड को बदल दे।
एक प्रकार के डाटा ग्लोव में पीछे की तरफ फाइबर आप्टिक का जाल होता है। एक बार हाथ के लिये डाटा ग्लोव कैलीबरेट कर दिया जाये तो आपका जैसचर (gesture) प्री-प्रोग्राम्ड (pre-programmed) कमाण्ड को ट्रिगर कर सकता है।
अन्य कम्प्यूटर यूजर डाटा ग्लोब की धारणा में विस्तार कर फेशियल सैन्सर और यहाँ तक कि बाडी सूट (body suit) भी बना रहे हैं।
अनेक वैज्ञानिक इनमें अभी कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं किन्तु एनीमेटर (animator) इनको इस्तेमाल करने में हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे हैं, चेहरे से हावभाव वाले सैंसर तो कम्प्यूटर पर आ ही गये हैं जो अपना काम, विशेषकर एनीमैटेड कार्टून (animater cartoon) बनाने में सरल कर रहे हैं।
वान्ड्स इन्टरफेस डिवाइसेस में सबसे सरल है और सभी आकारों और प्रकारों में उपलब्ध है। अधिकतर सिमुलेशन या डाटा के डिस्प्ले में वैरियेबल को कन्ट्रोल करने के लिये आन/आफ बटन इनकारपोरेट करते हैं।
अन्य इनकी जगह नाब (knob), डायल (dial), या ज्वायस्टिक (joystick) रखते हैं। उदाहरण के तौर पर जीव विज्ञानी (biologist) कभी-कभी वर्चुअल ब्रेन से टिशू (tissue) स्लाइस (slice) करने के लिये ऐसा वान्ड इस्तेमाल करते हैं जो देखने में स्कैलपल (सर्जन के चाकू) की तरह होता है।
वान्ड्स (Wands)
बहुत से वान्ड फ्रीडम की 6 डिग्री (six degrees of freedom) के साथ काम करते हैं, अर्थात् किसी वस्तु की ओर वान्ड दिखाने से उसकी स्थिति और ओरियेन्टेशन को छः दिशाओं में से किसी भी दिशा में बदला जा सकता है,
आगे या पीछे, ऊपर या नीचे, या बायें अथवा दाहिने। वान्ड के इस गुण के कारण वह अधिक लोकप्रिय है। अन्य इनपुट डिवाइसेज (Other Input Devices)
वर्चुअल रियलिटी (Virtual reality) में लगभग सभी वस्तुओं को सिमुलेशन के लिये सैन्सिंग डिवाइस (sensing device) में बदला जा सकता है।
स्टेयर स्ट्रैपर्स (stair steppers) इन्टरफेस डिवाइस के सीमाहीन मैनीफैस्टेशन्स (manifestations) के उदाहरण हैं। सिमुलेटेड युद्धस्थल टैरेन (terrain) के एक भाग के समान एक रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला में सैनिक की
गतिविधियों की इनटैनसिटी और दिशा तथा रफ्तार का पता लगाने के लिये इंजीनियरों ने स्टेयर स्टैपर (stair stepper) का लगाया था।
सैनिक की गतिविधियाँ युद्धक्षेत्र के उन सीनों की प्रतिक्रिया में हैं जो सिर पर लगा डिस्प्ले (head mounted display) प्रोजेक्ट कर रहा है।
स्टेयर स्टैपर सीढ़ियों को चढ़ने के लिये आसान या कठिन बनाकर सैनिक को फीडबैक (feed back) उपलब्ध कराता है।