Head Mounted Display (VR) kya hai?

हैड माउन्टैड डिस्प्ले (Head Mounted Display)

हैड माउन्टेड डिस्प्ले (Head Mounted Display) या HMD एक हार्डवेयर डिवाइस है जो वीआर से निकट रूप से सम्बन्धि त है।

ये हैलमेट या गोगल (helmet or goggle) जैसी वस्तुओं को इस्तेमाल करते हैं जिससे हर आँख के सामने छोटे-छोटे वीडियो डिस्प्ले रखे जा सकते हैं।

इमें फोकस के लिये विशेष आप्टिक होते हैं जो व्यू की परसीव्ड (perceived) फील्ड को खींच कर तान सकें। अधिकतर HMD दो डिस्प्ले इस्तेमाल करते हैं और स्टीरियो स्कोपिक इमेज उपलब्ध करा सकते हैं।

अन्य केवल एक बड़ा डिस्प्ले प्रयोग करते हैं जो उच्च रैजोलूशन उपलब्ध करवाता है किन्तु स्टीरियो इस्कोपिक विजन के बिना।

अधिकतर सस्ते HMD, एलसीडी (LCD) डिस्प्ले इस्तेमाल करते हैं जबकि दूसरे छोटे सीआरटी (CRT) जैसे कैम कोर्डर (cam corder) में मिलते हैं।

अधिक महँगे HMD विशेष सीआरटी (CRT) इस्तेमाल करते हैं जो नान हैड (non-head) माउन्टैड डिस्प्ले से इमेज को पाइप (pipe) करने के लिये आप्टिकल फाइबर या हैड का इस्तेमाल करते हैं।

एक HMD को हैलमेट के साथ एक पोजीशन ट्रैकर की भी आवश्यकता होती है। विकल्पतः सपोर्ट और ट्रैकिंग के लिये डिस्प्ले को एक आर्मेचर पर माउन्ट (mount) किया जा सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *