Internet and E-Commerceइण्टरनेट तथा ई-कॉमर्स kya hai?

इण्टरनेट तथा ई-कॉमर्स (Internet and E-Commerce)

इण्टरनेट की सहायता पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे से बगैर बहुत अधिक खर्च के तथा विश्वसनीय रूप से जुड़ते हैं।

टेक्नीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में यह वैश्विक नेटवर्क (global network) का एक संकलन है जो एक ही तरह के प्रोटोकॉल के आधार पर इससे जुड़कर सूचना का साझा करता है।

इण्टरनेट लोगों तथा सूचना का एक विशाल नेटवर्क होने के कारण ई-कॉमर्स का मुख्य घटक है। इसकी सहायता से लोग अपने व्यापार का प्रदर्शन कर सकते हैं, अपने उत्पादों तथा सेवाओं को ऑनलाइन बेच सकते हैं।

साथ ही, इण्टरनेट इन व्यापार तथा व्यापारिक उत्पादों तथा सेवाओं के बार में संभावित ग्राहकों, व्यापारिक साझेदारों (Business Partners) को सूचना एक्सेस प्रदान करता है जो अंततः खरीदारी तक ले जाता है।

व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए जब इण्टरनेट का प्रयोग नहीं होता था, तब कम्पनियाँ इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज (Electronic Data Interchange) जैसी निजी नेटवर्क, का प्रयोग कर एक दूसरे के साथ व्यवसाय करती थी।

उस समय यह ई-कॉमर्स का रूप था, किन्तु निजी नेटवर्क को स्थापित करना तथा उन्हें मेनटेन करना अत्यंत महंगा था।

इण्टरनेट के उदभव के साथ ई-कॉमर्स का तेजी से विकास हुआ। इसका कारण यह है कि इसमें लागत कम आता है तथा यह खुले मानकों (open standards) पर आधारित है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *