Internet ke Labh kya hai

इन्टरनेट के लाभ इस प्रकार है-

1. कम्युनिकेशन- इन्टरनेट का मुख्य लाभ किसी भी अन्य डिवाइस की तुलना में तेज कम्युनिकेशन है। यह एक इंस्टेंट प्रोसेस हैं। इन्टरनेट का उपयोग करके वीडियो ई-कॉल्स, ईमेल्स आदि के रूप में कम्युनिकेशन संभव है। यह समस्त विश्व में सुलभ है। इसलिये, वैश्विक मुद्दों से निपटना विश्व के विभिन्न हिस्सों के लीडर्स के साथ आसान हो गया है, ताकि वे इसे हल कर सके।

2. इन्फॉर्मेशन – इन्टरनेट नॉलेज का सॉर्स है। यह लगभग सभी चीजों के बारे में इन्फॉर्मेशन्स प्राप्त कर सकता है। यह आसानी से उन प्रोसेस तक पहुँच सकता है, जो आपको किसी विषय पर एडिशनल नॉलेज देता है। एजुकेशन सम्बन्धित, गवर्नमेन्ट लॉज, स्टॉक्स तथा शेयर्स, नए क्रिएशन्स आदि की फ्री इन्फॉर्मेशन एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाती है।

3. लर्निंग- इन्टरनेट एजुकेशन का हिस्सा बन गया है। होम स्कूलिंग जैसा एजुकेशन इन्टरनेट का उपयोग करके आसानी से किया जा सकता है। रिचर्स अपने टिचिंग वीडियोज इन्टरनेट पर अपलोड कर सकते हैं और समस्त विश्व के लोगों द्वारा एक्सेस किये जा सकते हैं, जो सभी छात्रों के लिये सहायक है। इन्टरनेट पर मार्क्स भी रिलिज किये जा सकते हैं, क्योंकि नोटिस बोर्ड पर सम्पूर्ण इंस्टिट्यूशन के लिये मार्क्स रिलिज करने में अराजकता होगी।

4. एंटरटेनमेन्ट- आज इन्टरनेट एंटरटेनमेन्ट का सबसे लोकप्रिय साधन है। मूवीज, सॉन्ग्स, विडियोज, गेम्स आदि विभिन्न वेबसाइट्स पर फ्री में उपलब्ध है। इंटरनेट का उपयोग करके सोशल नेटवर्किंग भी सम्भव है। इसलिये ऐसे बहुत सारे एंटरटेनमेन्ट के उदाहरण हैं, जो सभी के लिये आसान एक्सेबिलिटी के साथ ऑनलाइन उपलब्ध है।

5. सोशल नेटवर्क– सोशल नेटवर्किंग दुनियाभर के लोगों के साथ इन्फॉर्मेशन का आदान-प्रदान है। यह एंटरटेनमेन्ट बेबसाइट होने के अलावा भी इसके कई उपयोग है। कोई भी जॉब वेकेन्सी, इमरजेन्सी न्यूज, आइडियाज आदि को वेबसाइट पर शेयर किया जा सकता है और इन्फॉर्मेशन को जल्द ही विस्तृत क्षेत्र में पास किया जा सकता है। इसके अलावा, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का उपयोग आसान कम्युनिकेशन के लिये भी किया जाता है। उदाहरण के लिये, फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम कुछ लोकप्रिय नेटवर्किंग साइट्स हैं।

6. ई-कॉमर्स- सभी बिजनेस डिल्स इंटरनेट पर शिफ्ट होने लगी हैं, जैसे- पैसों का लेन-देन आदि और इस प्रकार ई-कॉमर्स का विकास हुआ। मूवीज़ के लिये ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि आसानी से किया जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग अब इन्टरनेट वर्ल्ड का लेटेस्ट ट्रैड है, यहाँ कपड़ों से लेकर घरेलू फर्नीचर तक के प्रोड्क्ट्स घर बैठे उपलब्ध हैं।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *