विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर ऐस कम्प्यूटर हैं जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किया जाता है। इनके सी. पी. यू. (CPU) की क्षमता उस कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिए इन्हें तैयार किया गया है।
इनमें यदि अनेक सी. पी. यू. (CPU) की आवश्यकता हो तो इनको स्ट्रक्च (संरचना) अनेक सी. पी. यू. (CPU) वाली कर दी जाती है।
उदाहरणार्थ, Music Recording (संगीत संपादन) करने हेतु किसी स्टूडियो (Studio) में लगाया जाने वाला कम्प्यूटर विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर (Special Purpose Computer) होगा।
इसमें संगीत (music) से सम्बन्धित उपकरणों का जोड़ा जा सकता है और संगीत को विभिन्न प्रभाव देकर इसको रिकार्डिंग की जा सकती है।
फिल्म उद्योग में फिल्म एडिटिंग के लिए विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटरों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा
विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर निम्नलिखित क्षेत्रों में भी उपयोगी हैं
1) अन्तरिक्ष विज्ञान
2) मौसम विज्ञान
3) युद्ध में प्रक्षेपास्त्रों का नियन्त्रण
4)अनुसंधान एवं शोध
5)उपग्रह संचालन
5) चिकित्सा
6) यातायात नियन्त्रण कृषि विज्ञान
7) समुद्र-विज्ञान
8) इंजीनियरिंग
Leave a Reply