Internet kya hai?

इंटरनेट का परिचय (Internet)

इन्टरनेट एक ग्लोबल कम्युनिकेशन सिस्टम है, जो हजारों इन्डिविजुअल नेटवर्क्स को एक साथ लिंक करता है। यह एक नेटवर्क पर दो या अधिक कम्प्यूटर्स के बीच इन्फॉर्मेशन का आदान-प्रदान करने की अनुमति प्रदान करता है। इस प्रकार इन्टरनेट, मेल, चैट, वीडियो तथा ऑडियो कॉन्फ्रेन्स आदि के माध्यम से मैसेजेस को ट्रांसफर करने में सहायता करता हैं। यह दिन-प्रतिदिन की एक्टिविटीज के लिये अनिवार्य हो गया है, जैसे- बिलों का भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग तथा सर्फिंग, ट्यूटरिंग, वर्किंग, साथियों के साथ बातचीत करना आदि।

अन्य शब्दों में, इन्टरनेट इन्टरकनेक्टेड कम्प्यूटर नेटवर्क का एक ग्लोबल सिस्टम है, जो समस्त विश्व में कई आव डिवाइसेस को लिंक करने के लिये स्टैन्डर्ड इन्टरनेट प्रोटोकॉल सूट (TCP/IP ) का उपयोग करता है। यह नेटवर्क्स का नेटवर्क है, जिसमें लाखों प्राइवेट, पब्लिक, एकेडमिक, बिजनेस तथा गवर्नमेन्ट नेटवर्क्स होते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक, वायरलेस तथा ऑप्टिकल नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी से लिंक्ड लिग होते है।

इन्टरनेट, इन्फॉर्मेशन रिसोर्सेस तथा सर्विसेस की एक विस्तृत श्रृंखला, जैसे कि इंटर-लिंक किये गए हाइपरटेक्सट डॉक्यूमेन्ट्स तथा वर्ल्ड वाइड वेब (www) की एप्लीकेशन, ईमेल को सर्पोट करने के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा फाइल शेयरिंग और टेलीफोनी के लिये पीयर-टू-पीयर नेटवर्क का संचालन करता है।

1960 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका की गवर्नमेन्ट द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ रॉबस्ट तथा फॉल्ट टॉलरेन्ट कम्युनिकेशन की उत्पत्ति हुई। यह कार्य, यूनाइटेड किंगडम् तथा फ्रांस के प्रयासों से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्राइमरी मिकसर नेटवर्क, ARPANET के नेतृत्व में किया गया था। 1980 के दशक में रिजनल एकेडमिक नेटवर्क का इन्टरकनेक्शन, मॉडर्न इन्टरनेट के लिये ट्रांजिशन की शुरुआत का प्रतीक है।

1980 के दशक में नेशनल साइंस फाउंडेशन द्वारा एक नए अमेरिकी बैकबोन की फंडिंग साथ ही अन्य कमर्शियल बैकबोन्स की फंडिंग, नई नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीस के विस्तृत में समस्त विश्व में भागीदारी तथा कई नेटवर्क्स के विलय के परिणामस्वरूप हुई। यद्यपि, 1980 के दशक से इन्टरनेट का व्यापक रूप से एकेडमिया द्वारा उपयोग किया जाता रहा है,

लेकिन 1990 के दशक में एक इन्टरनेशनल नेटवर्क के कमर्शियलाइजेशन ने इसके लोकप्रियकरण तथा मानव जीवन के लगभग हर पहलू को शामिल किया। 1990 के दशक की शुरुआत से नेटवर्क ने इंस्टिट्यूशनल, पर्सनल तथा मोबाइल कम्प्यूटर्स की जनरेशन्स के रूप में निरंतर एक्स्पोनेन्शियल ग्रोथ का अनुभव किया। 2014 तक विश्व की 38 प्रतिशत मानव आबादी ने पिछले सालों के भीतर इन्टरनेट सर्विसेस का उपयोग किया है।

इस वर्ष तक 1995 की तुलना में 100 गुना लोगों ने इसका उपयोग किया। इन्टरनेट का उपयोग 1990 के मध्य से 2000 के दशक के अंत तक विकासशील विश्व में प्रस्तुत करने के लिये तेजी से बढ़ा।

By Ram

मेरा नाम राम है और मैं इस वेबसाइट को मैनेज करता हूं. मेरी बचपन से ही Computer में बहुत ही अधिक रुचि थी, और मैं पिछले 5 साल से कंप्यूटर के बारे में सीख रहा हूं सीखते सीखते मैंने यह सोचा क्यों ना मुझे यह सब जानकारी मेरे उन दोस्तों के साथ शेयर करनी चाहिए जो कि कंप्यूटर के बारे में सीखना चाहते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं यही कारण है कि हमने यह ब्लॉग आप लोगों के लिए बनाया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *