Computer Ki Pidhiya: Generation of Computer

कम्प्यूटरों पीढ़ी सम्भवतः एक महत्त्वपूर्ण चर्चा का विषय है। आइए जानते हैं कि कम्प्यूटर की विभिन्न पौड़ियाँ, उनके काल, उन पीढ़ियों के मुख्य विकास तथा विशेषताएं क्या-क्या है ?

(What are the different generations of computer and their period, main invention and characteristics ?)

सन् 1946 में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वैक्यूम ट्यूब ( Vacuum tube) युक्त एनिएक (ENIAC) कम्प्यूटर की शुरूआत कम्प्यूटर के विकास को एक आधार प्रदान किया।

कम्प्यूटर के विकास के इस क्रम में कई महत्वपूर्ण डिवाइसेज की सहायता से कम्प्यूटर ने आज तक की तय की। इस विकास के क्रम को हम कम्प्यूटर में हुए मुख्य परिवर्तन के आधार पर निम्नलिखित पाँच पीढ़ियों में बाँटते हैं

  • First generation: 1946-1946
  • Second generation: 1956-1964
  • Third generation: 1964-1971
  • Fourth generation: 1971 To Present
  • Fifth generation: Present and future

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *